बारिश में निकल कर पुलिस अधीक्षक ने यातायात दुरुस्त करने के दिए निर्देश

 


 धमतरी। प्रायः हो रहे सड़क दुर्घटनाओं का विश्लेषण करने पर पाया गया कि वाहन चालकों द्वारा  यातायात नियमों का उल्लंघन करने, बेतरतीब व नो पार्किंग जोन में वाहनों को खड़ा करने, नशापान कर वाहन चलाने एवं जल्दबाजी करना सड़क दुर्घटना के मुख्य कारण होते हैं। जिसके मद्देनजर समय-समय पर वाहनों की चेकिंग एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

        पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बारिश होते हुए भी धमतरी शहर का भ्रमण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया तथा सुचारू रूप से यातायात व्यवस्था बनाए रखने एवं आम नागरिकों के सुगम आवागमन हेतु आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही नगरी-सिहावा रोड में वन विभाग के विश्राम गृह के आसपास, शांति कॉलोनी चौक एवं नहर नाका में बेतरतीब खड़े वाहनों की व्यवस्था करने एवं सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने अतिरिक्त बल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरुण जोशी एवं यातायात प्रभारी गगन बाजपेई उपस्थित रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने