आजादी पाने के बाद भारत ने बहुआयामी सामाजिक और आर्थिक प्रगति की है:रंजना

 

विधायक ने दी प्रदेशवासियों को आजादी के पर्व की बधाई


धमतरी।धमतरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रंजना साहू ने समस्त प्रदेशवासियों व क्षेत्रवासियों को 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि 15 अगस्त 1947 के दिन भारत ने ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता प्राप्त की थी, यह हमारे भारत देश का राष्ट्रीय त्यौहार है।


स्वतंत्रता संग्राम में अपनी सहभागिता देकर भारत देश को ब्रिटिश शासन से आजाद कराने के लिए  उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को मैं शत-शत नमन करती हूं। जिसमें अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने जीवन कुर्बान कर दिए। श्रीमती साहू ने कहा कि हमारा देश विश्व की सबसे पुरानी सभ्यता में से एक है, जिसमें बहुरंगी विविधता और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत है, इसके साथ ही यह अपने आप को बदलते समय के साथ ढ़ालती भी आई है। आजादी पाने के बाद भारत ने बहुआयामी सामाजिक और आर्थिक प्रगति की है, भारत कृषि में आत्मनिर्भर बन चुका है, और दुनिया के सबसे औद्योगिकृत देशों की श्रेणी में भी इसी गिनती आती है।  200 वर्ष से अधिक समय तक ब्रिटिश उपनिवेश के चंगुल से छूट कर एक नए युग की शुरुआत 15 अगस्त 1947 का वह भाग्यशाली दिन जिस दिन हम सब भारतवासी स्वतंत्र हुए थे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने