यौन उत्पीड़न, हत्या, दुष्कर्म जैसे मामलों में टॉप 10 में छत्तीसगढ़



नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने जारी किया आंकड़ा

वतन जायसवाल

रायपुर। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा जारी 2020 की रिपोर्ट ने छत्तीसगढ़ सरकार के लिए चिंता खड़ी कर दी है। यौन उत्पीड़न, हत्या, दुष्कर्म, गर्भपात कराने जैसे अपराध में छत्तीसगढ़ देश के 10 राज्यों में शामिल है। 

 जारी हुए रिपोर्ट के आधार पर छत्तीसगढ़ में अपराध बढ़े है। प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाएं प्रति 1 लाख की आबादी में 8.3 फीसदी हुई हैं। जबकि बिहार में 1.4, गुजरात मे 1.5, मध्यप्रदेश में 5.8, फीसदी आंकड़े सामने आए हैं। महिला प्रताड़ना 8.1 फीसदी, यौन उत्पीड़न 1.2 प्रतिशत है। 

इसी तरह अपहरण के मामले 6.9 प्रतिशत, चोरी 10.2 प्रतिशत, सार्वजनिक स्थल पर लापरवाही पुर्वक वाहन चलाने की घटना 23.1 प्रतिशत, ठोकर मार कर भाग निकलने की घटना 6.0 है।

 ये सारे आंकड़े राज्य के लिए इसलिये भी चौकाने वाले है क्योंकि अलग-अलग अपराध की सूची के शीर्ष 10 राज्यों की सूची में सभी जगह छत्तीसगढ़ शामिल है।






0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने