शराब दुकान के पास लूट के नाबालिग सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

  


थाना कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्यवाही


धमतरी।प्रार्थी इंद्र कुमार साहू पिता कुंज लाल साहू, रामपुर वार्ड धमतरी में किराए के मकान में रहता है।वह महिमा सागर वार्ड के देसी शराब दुकान गया था, जहां पर 4 लोगों ने मिलकर उससे पैसे छीनने की कोशिश किये। प्रार्थी द्वारा प्रतिरोध करने पर उनके सिर पर बोतल से वार कर सिर फोड़ दिये एवं शरीर के अन्य जगहों पर भी वार किये तथा प्रार्थी के पर्स मे रखे नगदी ₹2000/- एवं मोबाइल छीन कर भाग गए ।उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मैं धारा 394 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।


       पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देश पर थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पृथक पृथक टीम तैयार कर आरोपी का तलाश शुरू की गई।घटना को अंजाम देने वाले आरोपी  वेद प्रकाश उपाध्याय पिता शंकर दत्त उपाध्याय उम्र 24 वर्ष विंध्यवासिनी वार्ड,प्रवीण ढीमर पिता जगदीश ढीमर उम्र 22 वर्ष ब्राह्मण पारा, मुकेश सोनकर पिता राधेश्याम सोनकर उम्र 19 वर्ष महिमा सागर वार्ड कारगिल चौक धमतरी तथा एक अपचारी बालक के घर में दबिश देकर अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में जुर्म स्वीकार करने एवं उनके द्वारा लूटे गए नकदी रकम एवं मोबाइल को पेश करने पर गवाहों के समक्ष बरामद किया गया। मामले में वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी आदतन अपराधी प्रवृत्ति के हैं, इसमें से एक अपचारी बालक भी आदतन है जो हाल में ही बाल संप्रेषण गृह से रिहा हुआ है ।

समारू


नाबालिग बालक के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने वाला आरोपी गिरफ्तार 

 सोरिद नगर डिपोपारा धमतरी के अटल आवास में 10 वर्षीय नाबालिक बालक के साथ आरोपी समारू नगारची ने पड़ोसी के घर में कमरे में ले जाकर कमरा बंद कर अप्राकृतिक कृत्य किया।उक्त घटना की रिपोर्ट नाबालिक बालक के माता-पिता द्वारा थाना कोतवाली में किया गया। जिस पर से थाना कोतवाली में आरोपी समारू नगारची के विरुद्ध धारा 342, 377 भादवि. एवं 10 पोक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने