धमतरी में हुई सबसे अधिक 6 इंच बारिश, गंगरेल में 10 हजार क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई है

 



धमतरी 15 सितम्बर।जिले में आज सुबह तक 59.1 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई। इसमें जहां सबसे ज्यादा धमतरी तहसील में 154.7 मिलीमीटर (6 इंच)औसत वर्षा आंकी गई, वहीं सबसे कम कुरूद तहसील में 10 मिलीमीटर वर्षा हुई है। इसी तरह कुकरेल तहसील में 107.3 मिलीमीटर, नगरी में 35.7 मिलीमीटर, भखारा में 27.3 मिलीमीटर और मगरलोड में 19.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।

जिले में एक जून से अब तक 952.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक जहां सबसे अधिक भखारा तहसील में 1208.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है, वहीं कुरूद तहसील में सबसे कम 871.7 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई है। इसी तरह मगरलोड तहसील में 973 मिलीमीटर, कुकरेल में 920.5 मिलीमीटर, धमतरी में 885.2 मिलीमीटर और नगरी तहसील में 857.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।


जिले में हुई बारिश के तहत रविशंकर सागर जलाशय गंगरेल में लगभग 60% जलभराव है। इसी तरह मुरूमसिल्ली में 75.87%, दुधावा में 40.86% और सोंढूर बांध में 55.37% जलभराव है। बताया गया है कि गंगरेल जलाशय में बुधवार शाम 7 बजे तक 10492 क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई थी।


कुल 21.589 टीएमसी जलभराव है तथा 16.518 टीएमसी उपयोगी जल है। मुरूमसिल्ली में 4.461 टीएमसी कुल जल भराव तथा उपयोगी जल 4.340 टीएमसी है। इसी तरह दुधावा में कुल जलभराव 4.259 टीएमसी तथा उपयोगी जल 4.099 टीएमसी और सांढूर बांध में कुल जलभराव 4.171 टीएमसी और उपयोगी जल 3.518 टीएमसी है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने