7 से 13 सितम्बर तक जेसीआई सप्ताह 'आव्हान' का आयोजन,होंगे विविध कार्यक्रम


भूपेंद्र साहू

धमतरी। जेसीआई धमतरी द्वारा 7 से 13 सितम्बर तक जेसीआई विक आव्हान का आयोजन किया गया है जिसमें सातों दिन अलग-अलग कार्यक्रम रखे गए हैं। इसकी शुरूआत ऑडिशन राउंड से हो चुकी है।

डांस ऑडिशन देती हुई प्रियांशी साहू


पत्रकारों से चर्चा करते हुए जेसीआई अध्यक्ष अर्पित जैन ने बताया कि राष्ट्रीय निर्देश पर जेसीआई सप्ताह बंधन आव्हान रखा गया है। 7 सितम्बर को स्व. डॉ. आरएस ठाकुर की स्मृति में गुरूद्वारा भवन में टीकाकरण रखा गया है। 8 सितम्बर की शाम गुजराती भवन में डांस धमतरी डांस और वाइस ऑफ धमतरी का फायनल होगा। इसके लिए ऑडिशन लिए जा रहे हैं। 9 सितम्बर गुरूवार सुबह 10 बजे फ्लोरेंस कॉलेज धमतरी में वूमेंस इम्पावरमेंट ट्रेनिंग रखा गया है।


 10 सितम्बर की शाम 6 बजे जिला अस्पताल धमतरी में रक्तदान शिविर में सभी शामिल होंगे। 11 सितम्बर की दोपहर इंडोर स्टेडियम धमतरी में इंटर क्लब बैडमिंट चैम्पियनशिप में खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे। 12 सितम्बर की शाम 7 बजे अलर्ट एंड साल्व प्राब्लम का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें सड़क में बैठे पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट लगाया जाएगा। अंतिम दिन 13 सितम्बर सुबह 11 बजे रिकगनेशन एंड सेलीब्रेशन रखा गया है। इस दौरान गोविंद गांधी, अभिषेक पारख, प्रीतपाल सिंह छाबड़ा, महावीर पारख, आशुतोष मिश्रा, प्रभास अग्रवाल, साकेत, सत्येन्द्र शर्मा आदि मौजूद थे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने