अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से श्री सकल जैन श्री संघ द्वारा लगाया गया वैक्सीनेशन कैम्प

 


भगवान महावीर स्वामी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया शुभारंभ


धमतरी l कोरोना जैसी घातक महामारी से लोगो को बचाने कोरोना वैक्सीनेशन कारगार उपाय है। इसलिए लगातार प्रशासन द्वारा वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत विभिन्न समाजो व समाजसेवी संस्थाओं द्वारा शिविर लगाकर लोगो के वैक्सीनेशन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। इसी कड़ी में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से श्री सकल जैन श्री संघ द्वारा आमापारा वार्ड स्थित श्री धनकेशरी मंगल भवन में कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। 

कैम्प का शुभारंभ भगवान महावीर स्वामी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान समाज के विजय गोलछा, नेमीचंद जैन, अमित जैन, आकाश गोलछा, आशीष मिन्नी सहित समाजसेवी  उपस्थित रहे। बता दे कि श्री के तहत स्वास्थ्य से 150 कोविड शील्ड वैक्सीन की डोज मिली है। सुबह बजे से शाम 4 बजे तक शिविर लगाया गया। जहां बड़ी संख्या में लोग में वैक्सीनेशन कराने पहुंचे। टीकाकरण रोजाना मंगल भवन में जारी रहेगा। 

उल्लेखनीय है कि श्री सकल जैन श्री संघ द्वारा कोरोना काल में शुरु से अपनी सामाजिक दायित्वो का निर्वहन करते हुए सेवाभावी कार्यो को अंजाम दिया जा रहा है। पूर्व में समाज द्वारा आईसोलेशन सेंटर की स्थापना की थी। साथ ही जरुरतमंदो की मदद् के लिए समाज जन अग्रणी रहे है। शिविर को सफल बनाने स्वास्थ्य विभाग के सीपीएम अनुराग गुप्ता व एएनएम चन्द्रकला साहू, उर्वशी साहू, कुमारी जितेश्वरी व शिक्षा विभाग के सर्वेश नेताम एवं अजीम जी प्रेमजी फाउंडेशन के श्रेष्ठा मिश्रा, अलिवेणी राव भी विशेष रुप से शिविर में मौजूद रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने