पूर्व विधायक स्व. डॉ.चन्द्रहास साहू की प्रथम पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण एवं फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन

 


मुकेश कश्यप

कुरुद।कुरूद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक , सेवा एवं सादगी के प्रतीक व जनसेवक रहे स्व. डॉ. चंद्रहास साहू की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके पुत्र देवव्रत साहू व ऐश्वर्य साहू के सौजन्य से उनके निवास पर श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेसजनो, सामाजिक पदाधिकारियो व नगर के गणमान्य जनो ने स्व. साहू के छायाचित्र पर माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावमयी विनम्र श्रद्धांजलि दी।उपस्थित जनो ने उनके विधायकी कार्यकाल की प्रमुख स्वर्णिम उपलब्धियां को याद करते बताया कि उन्होंने क्षेत्र के युवाओं की उच्च शिक्षा के लिए  शासकीय महाविद्यालय की सौगात दिलाई।कुरूद ग्राम पंचायत को नगर पालिका का दर्जा, तहसील कार्यालय , जनपद कार्यालय व तहसील साहू समाज भवन कुरूद की सौगात दी।वे हमेशा से ही नम्र,शालीन व सादगीपूर्ण जिंदगी जीते रहे।वे लंबी आयु में भी अपनी चिकित्सकीय सेवा जारी रखते रहे।उन्होंने कई बार निशुल्क रूप से रात्रि में भी सायकल से पहुंचकर लोगो का इलाज कर सभी की यादों में बसे रहे।उन्होंने जींवन भर जनसेवा कार्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र कार्य कर सभी दलों एवं समाज के लिए एक प्रेरणा पुरूष बनकर रहे। विगत वर्ष वे अस्वस्थता के चलते 21 सितंबर को वे स्वर्ग सिधार गए थे।

  श्रद्धांजलि कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर, जनपद पंचायत अध्यक्ष शारदा साहू,पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रमेशर साहू ने कहा कि डॉक्टर साहब कुरुद में जनसेवा की एक मिसाल थे।उन्होंने अपने सेवाभाव व समर्पित कार्यो से लोगो के बीच अपनी एक जगह बनाई। वे हमेशा से ही कुरुद विधानसभा कांग्रेस व नगर के अनमोल रत्न थे।उनकी प्रेरणा व जनसेवा हम सबके लिए हमेशा मार्गदर्शन का काम करेगी।

          उनके सुपुत्र युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष व पार्षद देवव्रत साहू ने कहा कि मेरे पिता जी ने जिन विचारों व प्रेरणाओ को लेकर हम सबको मार्गदर्शन दिए है उन्हें हम हमेशा बनाये रखेंगे।अच्छे संस्कार एक अच्छे व्यक्ति का निर्माण करती है जो मेरे पिता से प्राप्त हुए है संस्कारो की जड़े इतनी गहरी और मजबूत है कि सिर्फ इन संस्कारों ने हमें सदैव कठिन परिस्थितियों में भी कुछ करने के लिए प्रेरित किया है और लोगों के हृदय व समाज में सम्मानजनक स्थान सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाई है पिता जी से प्राप्त हुई शिक्षा व संस्कारों को हम सदैव अपने ह्रदय में सहेज कर रखेंगे एवं उनके अधूरे सपनो को हम पूरा करने का प्रयास करेंगे।उन्होंने हमेशा से ही कुरूद विधानसभा क्षेत्र में विकास की इबारत लिखी।उसे हम और भी उच्च स्तर तक पहुंचाने का कार्य करते रहेंगे।

      तदोपरांत उनकी स्मृति में उनकी कार्यकाल की उपलब्धि में रहें कुरूद महाविद्यालय, तहसील साहू समाज भवन कुरूद, तहसील कार्यालय , जनपद पंचायत एवं नगर पंचायत कुरूद में , पाम, पारिजातक, मधुकामिनी, नागचंपा आदि वृक्षों का रोपण किया गया ततपश्चात  सिविल अस्पताल में मरीजों एवम् कुपोषित बच्चों को बिस्किट एवं फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन करके प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई। 

‌        दोनो कार्यक्रम में नगर पंचायत कुरूद अध्यक्ष तपन चंद्राकर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष शर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष शारदा देवी साहू, महाविद्याल प्राचार्य ओपी चंद्राकर, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी रामेश्वर साहू, रमाशंकर वाजपेयी, रामप्यारे साहू, चंद्रकांत चंद्राकर , पुत्र युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष एवम् पार्षद देवव्रत चंद्रहास साहू, एवम ऐश्वर्य साहू, पौत्र शिवांश साहू, युकां उपाध्यक्ष इंद्रजीत दिग्वा, सभापति डूमेश साहू, रोशन जांगड़े, पार्षद प्रतिनिधि बसंत साहू, ब्लॉक प्रवक्ता योगेश चंद्राकर, जनपद सदस्य पुरषोत्तम साहू, जिला सचिव मिलन साहू युका महासचिव भारतभूषण साहू, संतोष प्रजापति, तुकेश साहू, मुकेश कश्यप, बालमुकुंद साहू, टेमन साहू, मोहित ध्रुव, खिलेंद्र साहू , तुलसी साहू सहित कांग्रेस परिवार व साहू समाज के अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहें।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने