आईपीएल में पंजाब एवं हैदराबाद के बीच लगा रहा था सट्टा,खरतुली का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

 


आरोपी के कब्जे से नगद रकम एवं मोबाइल बरामद


धमतरी।पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा आईपीएल मैच के दौरान सट्टा पट्टी लिखने वालों/ संलिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिए गये हैं। जिस पर अमल करते हुए एएसपी निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षक में थाना अर्जुनी एवं सायबर सेल पेट्रोलिंग टीम 25 सितंबर को देहात रवाना हुई थी। उस दरम्यान मुखबीर  से सूचना मिली कि ग्राम खरतुली के कुमेश कुमार साहू आईपीएल मैच में रुपए पैसे का दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिख रहा है।

 टीम खरतुली पहुंचकर चारों ओर से घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये।आरोपी कुमेश कुमार साहू पिता बोधी राम साहू उम्र 32 साल अपने मोबाइल के माध्यम से ग्राम खरतुली बाजार चौक के आईपीएल मैच पंजाब एवं सनराइजर्स हैदराबाद के आईपीएल मैच के बीच आयोजित मैच में रन ओवर तथा टीमों के हार जीत पर रुपये पैसों का दाव लगाकर सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़े ।जिसके कब्जे से  मोबाइल, सट्टा पट्टी लिखा पन्ना, नगदी रकम को विधिवत जप्त कर आरोपी के विरुद्ध  धारा 4(क) का जुआ एक्ट पंजीबद्ध किया गया है।

 कार्यवाही में थाना प्रभारी अर्जुनी गगन वाजपेई एवं सहा.उप निरीक्षक सुनील कश्यप,आरक्षक सागर मिश्रा अर्जुनी थाने की टीम एवं सायबर सेल से सायबर प्रभारी  निरीक्षक भावेश गौतम उनि.नरेश बंजारे, आरक्षक कृष्णा पाटिल,आनंद कटकवार का विशेष योगदान रहा है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने