सब्जी बाजारों में हुए मोबाइल चोरी का खुलासा,डेड़ लाख रुपए के 12 मोबाइल के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

 


 धमतरी। शहर के सब्जी मार्केट में भीड़-भाड का फायदा उठाकर मोबाइल चोरी करने की लगातार शिकायतें रिपोर्ट प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने थाना प्रभारी कोतवाली को सब्जी मार्केट में सतत निगरानी रखने आवश्यक निर्देश दिए।एएसपी निवेदिता पाल के मार्गदर्शन में सिविल ड्रेस में टीम लगाकर सघन पतासाजी की गई। 

सतत निगरानी रखते हुए ग्राम भटगांव निवासी संदेही परमेश्वर उर्फ लस्सी छेदैया को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में संदेही ने किसी भी घटना में संलिप्त होने से इनकार किया किंतु बार-बार पूछताछ में अन्ततः वह टूट गया और अपने साथी अजीत नेताम एवं भाऊ उर्फ शिव नेताम के साथ मिलकर सब्जी मंडी में भीड़ का फायदा उठाते हुए सब्जी खरीद रहे व्यक्तियों से नजर बचाकर उनके जेब से मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया।  शहर के इतवारी बाजार, गोल बाजार,मकई चौक एवं अन्य स्थानों से 12 एंड्राइड मोबाइल को चोरी करना स्वीकार किया। जिनके कब्जे से विभिन्न कंपनियों के 12 मोबाइल को बरामद किया गया। आरोपियों से बरामद शेष मोबाइलों को धारा 41(1+4) दंड प्रक्रिया संहिता 379 भादवि के तहत जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।


 पुलिस ने आरोपी परमेश्वर उर्फ लस्सी छेदैया पिता दुलू राम छेदैया उम्र 20 वर्ष,अजीत नेताम पिता मोहन नेताम उम्र 21 वर्ष भटगांव मजराटोला थाना रुद्री, भाऊ उर्फ शिव नेताम पिता छिंदु नेताम उम्र 24 वर्ष  कुंदरू थाना तिल्दा जिला बलौदा बाजार, हाल मुकाम ग्राम भटगांव मजराटोला थाना रुद्री को गिरफ्तार किया। कार्यवाही में उप निरीक्षक रमेश साहू, आरक्षक दिनेश तुरकाने, नितिन पांडेय एवं बीजेश दास शामिल रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने