गांधी जयंती पर भाषण, निबन्ध व चित्रकला स्पर्धा का आयोजन ,चलाया गया स्वच्छता अभियान

 


कुरुद।किरण पब्लिक स्कूल कुरुद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई गई।इस अवसर पर बच्चों की प्रतिभाओं को सामने लाने व उन्हें मंच प्रदान करने विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन हुआ।

  सर्वप्रथम संस्था के हिंदी व्याख्याता मुकेश कश्यप के मार्गदर्शन में कक्षा 11 वीं व 12वीं के बच्चों के लिए "सत्य व अहिंसा के प्रतीक:-महात्मा गांधी जी " विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अपने प्रतिभा कौशल का प्रदर्शन किया।इसी तरह 10वी के बच्चों के लिए गांधीजी के जीवन के महत्व व विचारों पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई,इसमें भी बच्चों ने अपनी प्रतिभाओ की शानदार प्रदर्शन प्रस्तुति दी।

 एनएसएस इकाई द्वारा कार्यक्रम अधिकारी वेदप्रकाश कंवर के मार्गदर्शन से विद्यालय प्रांगण व आसपास में स्वच्छता अभियान चलाकर जागरूकता का सन्देश दिया गया।ततपश्चात विद्यालय में मंचीय कार्यक्रम के रूप में "गाँधीजी का जीवन व उनके सिद्धांत" विषय पर भाषण स्पर्धा का आयोजन हुआ।इस कार्यक्रम की शुरुआत गाँधीजी की तस्वीर पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना से हुई।सरस्वती वंदना व अतिथि स्वागत पश्चात उपस्थित अतिथियों व शिक्षकों ने गांधीजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें सत्य व अहिंसा का प्रतीक बताते हुए उनके बताए गए आदर्शों पर चलने का सन्देश दिया गया।भाषण स्पर्धा में शामिल प्रतिभागियों ने बापू के जींवन से जुड़े प्रसंगों व संदेशों का वर्णन किया।सभी ने गांधीजी के सिद्धांतों व जींवन मूल्यपरक विचारों पर प्रस्तुति दी।कार्यक्रम का संचालन हिंदी व्याख्याता मुकेश कश्यप व आभार प्रदर्शन जीवविज्ञान व्याख्याता पोषण साहू ने किया।

        सम्पूर्ण कार्यक्रम में प्राचार्य अंकिता सिंह,आरके खरे,वेदलता सिन्हा,कमल साहू,पोषण साहू,शीलनिधि साहू,नवीन यादव,नमन शुक्ला,जमुना देवांगन,नमिता शुक्ला,अरसी रिजवी,गोपिका साहू,मंजू जोशी,भाग्यश्री सोनवानी,चैतन्य साहू,डिलेश्वरी देवांगन,तीरथ दीवान,भगवान दास जोशी,ऋतु निर्मलकर ,एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों सहित समस्त छात्र-छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने