निर्माण कार्यों का सदुपयोग कर, उन्हें सुरक्षित रखना हमारी प्राथमिकता हो : रंजना साहू

 


 ग्राम पंचायत अंगारा में ग्राम पंचायत पहुंच मार्ग में सीसी रोड निर्माण कार्य, मां अंगारमोती प्रांगण में शेड निर्माण कार्य का भूमि पूजन एवं सार्वजनिक सामुदायिक शौचालय लोकार्पण विधायक रंजना साहू ने किया

धमतरी।धमतरी विधानसभा क्षेत्र के नवीन ग्राम पंचायत अंगारा मे विभिन्न जनप्रतिनिधियों, ग्राम पंचायत के सदस्य, समस्त ग्रामवासियों के समक्ष विधायक रंजना साहू के कर कमलों से मां अंगारमोती प्रांगण में शेड निर्माण कार्य,  ग्राम पंचायत भवन पहुंच मार्ग में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि-पूजन एवं ग्राम पंचायत भवन में सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण संपन्न हुआ। विधायक रंजना साहू ने गौरी गणेश एवं धरती माता की पूजा कर भूमिपूजन किया।

 कार्यक्रम के उपरांत अतिथि उद्बोधन में कहा कि क्षेत्र की विकास कार्य सिर्फ निर्माण कार्यों से परिदृश्य नहीं होता बल्कि हमारी एकता और सामूहिक प्रयास से, जो निर्माण कार्य हुए हैं उनको सुरक्षित रखकर उनका साफ-सफाई करना, साथ ही हुए निर्माण कार्यों का सदुपयोग करना  निर्माण कार्य का प्रमुख उद्देश्य होता है। हमें चाहिए कि हमारे आस पास जितने भी निर्माण कार्य हुए हो या हो रहा हो उनका सही उपयोग करना ही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। विधायक ने स्वच्छता, शिक्षा में अपनी सहभागिता देने की बात भी कहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बालाराम साहू ने कहा कि क्षेत्र में जिस गति से विकास कार्य हो रहा है इसका पूरा श्रेय विधायक को जाता है, जो हमें विकास की परिभाषा अपने कार्यों के द्वारा बताए हैं, निरंतर क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों में निर्माण कार्यों का लोकार्पण भूमि पूजन विधायक  द्वारा किया जा रहा है। जो क्षेत्र के विकास को दर्शाता है। 

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उमेश साहू ने ग्राम पंचायत के समस्त पंच, सरपंच, उपसरपंच को एक साथ मिलकर कार्य करने की बात कही। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु, मंडल उपाध्यक्ष राकेश साहू, गौकरण साहू, चिरौंजी साहू, भगत यादव,  केशव साहू, सरपंच ओम भीमसेन साहू, समयदास साहू, रामगोपाल ध्रुव, शिव कुमार साहू, भेवेंद्र साहू, गोरखनाथ यादव, दिनेश निर्मलकर,  सैनदास निर्मलकर, धनेश्वरी साहू, रंभा साहू, जागेश्वरी साहू, संतोषी ध्रुव, कुमारी ध्रुव, हेमलता साहू, रेखराम साहू, सुभाषिनी कोसरिया, सहित ग्रामीण जन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने