बड़ी राहत: कोरोना मुक्त हुआ धमतरी जिला

 


वर्तमान में पॉजीटिव एवं एक्टिव दोनों मामलों में शून्य


धमतरी, 7 अगस्त 2021।जिलावासियों के लिये काफी समय के बाद राहत भरी खबर है। कोविड-19 के मामले में 6 अक्टूबर की स्थिति में धमतरी जिले में एक भी सक्रिय और धनात्मक मरीज नहीं है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.के. तुरे ने बताया कि जिले में कोविड-19 के आखिरी पॉजीटिव मरीज 24 सितम्बर को पाया गया था। उसके बाद से पिछले 12 दिनों में एक भी पॉजीटिव प्रकरण पूरे जिले में कहीं से नहीं मिला, जबकि लक्षणात्मक मरीजों की जांच पूर्वानुसार ही की जा रही है। वहीं दूसरी ओर जिले के आखिरी एक्टिव मरीज को बुधवार 6 अक्टूबर को डिस्चार्ज किया गया। उसके बाद से ही जिले में धनात्मक और सक्रिय केस की शून्य है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि लगभग डेढ़ वर्षों से अधिक लंबे समय तक कोविड-19 के संक्रमण से जूझ रहे धमतरी जिले के यह बड़ी उपलब्धि है कि वर्तमान में पॉजीटिव व एक्टिव केस निरंक है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 27 हजार 072 कोविड-19 के पॉजीटिव केस दर्ज किए गए। इनमें धमतरी ग्रामीण (गुजरा) में 5 हजार 811, कुरूद में 6 हजार 600, मगरलोड में 3 हजार 051, नगरी में 4 हजार 947 तथा धमतरी शहरी में कुल 6 हजार 663 मरीज कोरोना से संक्रमित हुए थे। इन मरीजों मंे से 26 हजार 505 लोगों से इस महामारी से जंग जीतकर संक्रमणमुक्त हो गए। 

धमतरी ग्रामीण में 5690, कुरूद में 6434, मगरलोड में 2994, नगरी में 4863 तथा धमतरी शहरी में 6524 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर आम जीवन व्यतीत कर रहे हैं, जबकि 567 मरीजों ने इससे ग्रसित होकर अपनी जान गंवा दी। 

उन्होंने बताया कि धमतरी ग्रामीण में 121, कुरूद में 166, मगरलोड में 57, नगरी में 84 तथा धमतरी शहरी में कुल 139 लोगों की मृत्यु हुई। इस प्रकार सबसे ज्यादा कुरूद विकासखण्ड के मरीजों की मृत्यु कोरोना से हुई और सबसे कम मगरलोड विकासखण्ड में मृत्यु दर्ज की गई, जिसकी संख्या 57 है। इनमें से ज्यादातर मरीज को-मॉर्बिड (किसी अन्य गम्भीर बीमारी से ग्रसित) थे। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आयुवार पॉजीटिव मरीजों की संख्यात्मक जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 12 वर्ष तक 1633 मरीज, 13 से 25 वर्ष तक 5355, 26 से 40 तक 9644, 41 से 60 वर्ष तक 7896 तथा 61 वर्ष से अधिक उम्र के 2544 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुए। इस प्रकार कोविड से ग्रसित होने वाले सर्वाधिक मरीज 26 से 40 आयुवर्ग में शामिल हैं। इसी तरह लिंगवार जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिले 15442 पुरूष और 11630 महिला इससे संक्रमित हुए। यानी संक्रमित होने वाली महिलाओं की अपेक्षा पुरूषों की संख्या अधिक है।


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने