कलेक्टर ने खुद खड़े होकर आरईएस के कार्यपालन अभियंता से नवीन तहसील कार्यालय भखारा का ले-आउट तैयार कराया

 


71 लाख की लागत से बनाया जा रहा 5040 वर्गफीट में नया तहसील कार्यालय


धमतरी। आम लोगों को प्रशासनिक सुविधा मुहैया कराने भखारा को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा नवंबर 2020 में तहसील का दर्जा दिया गया। इसका नया तहसील भवन भी बनाया जा रहा है। इस कार्य में गति लाने कलेक्टर पी एस एल्मा ने कार्य एजेंसी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के कार्यपालन अभियंता के साथ स्थल मुआयना किया और ले आउट भी खड़े खड़े अपने सामने कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग से तैयार कराया। 

ज्ञात हो कि यहां 5040 वर्गफीट क्षेत्र में नया तहसील कार्यालय भवन 71 लाख  12 हजार की लागत से तैयार किया जाना है। कलेक्टर ने निर्माण एजेंसी को अगले छः माह के भीतर इस काम को हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर राजस्व अमला और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग का अमला मौजूद था।



 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने