Video: राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाया अपना दम,नेशनल के लिए हुए चयनित



 भूपेंद्र साहू

धमतरी। राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन मेनोनाईट इंग्लिश स्कूल धमतरी में छत्तीसगढ़ कुश्ती संघ के तत्वाधान में जिला कुश्ती संघ द्वारा किया गया। जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से 72 खिलाड़ी शामिल हुए। यहां से चयनित 30 खिलाड़ी नेशनल के लिए खेलेंगे।


 उत्तर प्रदेश में होने वाले नेशनल राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए धमतरी में राज्य स्तरीय कुश्ती चयन प्रतियोगिता का आयोजन 16 व 17 अक्टूबर को किया गया। पहले दिन पहुंचे खिलाड़ियों का माप वजन लिया गया। दूसरे दिन रविवार की सुबह कुश्ती प्रारंभ हुआ। इसके पहले रैली निकालकर पहलवान और उस्ताद पहुंचे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष जगन्नाथ यादव, महासचिव प्रशांत राय, कार्यकारी अध्यक्ष गामा यादव, जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष लक्ष्मण साहू, भगवान दास,संरक्षक एआर थिटे, लोकेश साहू, यशवंत साहू,भगवान सिंह यादव मंच पर मौजूद थे। 


भगवान बजरंगबली की पूजा पश्चात फीता काटकर कुश्ती का शुभारंभ किया गया।  इस प्रतियोगिता में रायपुर से 13, दुर्ग से 16, भिलाई से 17, बिलासपुर से 6, जांजगीर चांपा से 2,  बेमेतरा से एक और धमतरी जिले से 17 खिलाड़ियों के साथ 10 कोच मैनेजर शामिल हुए । इसमें से 30 खिलाड़ी नेशनल के लिए चयनित होंगे ।जिसमें से 10 लड़कियां और  20 लड़के होंगे। ऐसे आयोजन से स्थानीय कुश्ती के प्रतिभाओं को सामने आने का मौका मिलता है।


इस दौरान जिला सचिव विजय यादव, कोषाध्यक्ष रामकुमार साहू, शिवा प्रधान, ननकू महाराज, रामकुमार साहू, नीलमणि साहू, विजय साहू,रामेश्वर गंगबेर, श्रवण साहू भिलाई,रामकिशन यादव, गोपाल, प्रवीण साहू ,कोमल संभाकर, भूपेंद्र यादव, अंगद यादव ,टिकेश्वर साहू, मंगल ध्रुव, नरेश राव, कुंदन ठाकुर, हीराशंकर साहू, ईश्वर पटेल, टिकेश निर्मलकर सहित श्री राम हिंदू संगठन, क्रीड़ा भारती के सदस्य मौजूद थे। मंच संचालन वेद प्रकाश साहू ने किया। रेफरी के रूप में लीना यादव मौजूद थी।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने