शासन की संचालित योजनाओं का लाभ पिछड़ा वर्ग को प्राथमिकता से मिले:थानेश्वर साहू

 


छ.ग. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने बैठक लेकर की जिले में योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा




धमतरी ।छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू ने शुक्रवार को जिला स्तर के अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न विभागों में संचालित हितग्राहीमूलक एवं रोजगारमूलक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने विभागों के अधिकारियों से सिलसिलेवार योजनाओं के क्रियान्वयन एवं पिछड़ा वर्ग के लाभार्थियों की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि आयोग का उद्देश्य पिछड़ा वर्ग के हितों के संरक्षण के साथ-साथ जमीनी स्तर पर हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ प्राथमिकता से मिले, यह सुनिश्चित करना भी है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में पिछड़ा वर्ग के लोगों की संख्या काफी है, इसे ध्यान में रखते हुए अधिकारी शासन की योजनाओं के समुचित क्रियान्वयन में सार्थक और सकारात्मक प्रयास करें।


कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष श्री साहू ने बताया कि निकट भविष्य में जिला मुख्यालय में 100 सीटर ओबीसी छात्रावास खोले जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रदेश सरकार से जल्द ही इसके लिए अनुमति एवं स्वीकृति शीघ्र मिल जाएगी। बैठक में अध्यक्ष श्री साहू ने क्रमवार विभागीय योजनाओं एवं उनकी प्रगति की समीक्षा कर लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास, उद्यानिकी, मछलीपालन, पशुधन विकास, समाज कल्याण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र, रोजगार, आदिवासी विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, विद्युत सहित विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लाभान्वित हितग्राहियों की जिले में प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। आयोग के अध्यक्ष ने विशेष रूप से ऋण योजनाओं के बैंकों में लंबित प्रकरणों के निराकरण पर फोकस करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर उन्होंने कृषि विभाग अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत ग्राम गुजरा निवासी  गोविंदराम साहू को गोदाम निर्माण के तहत 50 प्रतिशत के अनुदान पर डेढ़ लाख रूपए का चेक भेंट किया। बैठक में छ.ग. दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष विपिन साहू, कलेक्टर पी.एस. एल्मा, आयोग के सदस्य आर.एन. वर्मा सहित कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना एवं विभिन्न विभाग के अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने