पेट्रोल डीजल पर सरकार का निर्णय है असंवेदनशील:विजय मोटवानी

 


वैट टैक्स कम न करने की भाजपाई पार्षदो ने कि भत्सर्ना


धमतरी।राज्य सरकार द्वारा कैबिनेट की मीटिंग में लिये गए फैसले के पश्चात पेट्रोल व डीजल में मामूली कमी 0.78 पैसा तथा 1.47 रु किया गया है। जिससे असंतुष्ट भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने मूल्य में कमी की भर्त्सना की है तथा कहा है कि केंद्र की सरकार ने जितने रुपये की कमी की है उतना ही कमी राज्य सरकार को भी करना था। गौरतलब है कि अन्य प्रदेशों में पेट्रोल व डीजल के मूल्य में छत्तीसगढ़ के अपेक्षा काफी कमी की गई है जिससे आम जनमानस राहत की सांस ले रहे हैं। 


नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा उनके सरकार के लोग दोनों ही पदार्थों में मूल्य वृद्धि के के लिए तरह-तरह की प्रोपोगंडा करते थे जब केंद्र की सरकार ने अपना धर्म निभाया तो राज्य सरकार मामूली कमी कर जनता को क्या बताना चाहती है श्री रोहरा ने उक्त मूल्य में कमी को उँट के मुंह में जीरा के समान बताया है। पार्षद विजय मोटवानी ने कहा कि राज्य सरकार संवेदनशील नहीं है उनके लिए हुए निर्णय जनहित के दृष्टिकोण से नहीं वरन  स्वहित से है।पेट्रोल व डीजल के मूल्य में की गई कमी की पार्षदों ने भत्सर्ना की है।





 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने