मितानिन दिवस पर समाजसेवी सन्तोष प्रजापति ने किया मितानिनों का सम्मान

 

कुरुद।नगर पंचायत कुरुद वार्ड नम्बर एक के जनसेवक , मिलनसार व समाजसेवी  सन्तोष प्रजापति ने मंगलवार को मितानिन दिवस के अवसर पर वार्ड की मितानिन बहनों का श्रीफल के साथ सम्मान करते हुए उनकी कर्तव्यनिष्ठता ,सजगता और जनसेवा में सहभागिता को प्रणाम किया।

             नगर पंचायत सभापति मनीष साहू ने कहा कि मितानिन मातृशक्ति के रूप में रहकर स्वास्थ्य के प्रति लोगो को आगाह करती है।उनकी व्यापक भूमिका से ही आमजनो को स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यानाकर्षण करने की शक्ति प्राप्त होती है। प्रमोद साहू जिला महामंत्री ने कहा कारोना काल जैसे  विषम परिस्थिति में भी मितानीनो  का सहयोग बहुत रहा 

   सन्तोष ने कहा कि प्रतिवर्ष 23 नवम्बर को मितानिन दिवस मनायाजाता है। मितानिन स्वास्थ्य विभाग की  सबसे निचली लेकिन वह स्वास्थ्य ढांचा की नींव होती है,जो लोगों तक पहुंचकर न सिर्फ उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रखती है बल्कि स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाने में महत्वपूर्ण कड़ी का कार्य करती है।मितानिन दिवस उनके  सेवा और सहयोग  के लिए सामूहिक आभार प्रकट करने का अवसर होता है।

           इस अवसर पर तुकेश साहु अशोक साहू एवं बड़ी संख्या में मितानिन व वार्डवासी उपस्थित थे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने