नए रंगरूटों को "प्रशिक्षण, अनुशासन, कर्त्वयनिष्ठा" का बोध कराएगा नया प्रतीक चिन्ह

 


राज्य पुलिस अकादामी को मिला नया प्रतीक चिन्ह और ध्येय वाक्य


वतन जायसवाल

रायपुर। राज्य की पुलिस अकादमी को नए प्रतीक चिन्ह के साथ नया ध्येय वाक्य मिला है। छत्तीसगढ़ शासन  गृह (सामान्य) विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। जिसका उपयोग "नेताजी सुभाषचन्द्र बोस राज्य पुलिस अकादमी चंद्रखुरी, रायपुर द्वारा किया जाएगा। 

 छत्तीसगढ़ शासन गृह (सामान्य) विभाग के अवर सचिव डीपी कौशल ने आदेश और नया प्रतीक। चिन्ह, ध्येय वाक्य जारी किया है।  प्रतीक चिन्ह के मध्य में पुस्तक है, एक धावक, एक प्रशिक्षक और सैनिक की छाया है। जिसके चारों ओर ध्येय वाक्य "प्रशिक्षण, अनुशासन, कर्त्वयनिष्ठा" लिखा है। जो अकादमी में प्रशिक्षण लेने आये जवानों को उनके कर्तव्य का बोध कराता रहेगा। 

  राज्य शासन ने इस प्रतीक चिन्ह को उपयोग हेतु विधिवत समन्वय से अनुमोदन कर तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने