आवागमन की सुविधा प्रारंभ करने बड़ी रेल लाइन के जमीन अधिग्रहण के संबंध में विधायक ने लिखा कलेक्टर को पत्र

 


धमतरी। क्षेत्र में रायपुर, केंद्री, अभनपुर, कुरूद, धमतरी छोटी रेलवे लाइन जिसको बड़ी रेल लाइन निर्माण करने की स्वीकृति केंद्र सरकार द्वारा दी गई हैं, किंतु जमीन अधिग्रहण के लेटलतीफी के कारण कार्य रुका हुआ है, जिससे आवागमन की असुविधा के साथ-साथ अत्यधिक खर्च का सामना आवागमन करने वालों को करना पड़ रहा है। 


इस संबंध में विधायक रंजना साहू ने धमतरी कलेक्टर को पत्र के माध्यम से अवगत कराया जिसमें बड़ी रेल लाइन की स्वीकृति मिलने के पश्चात भी आज पर्यंत तक कुरूद से धमतरी बड़ी रेल लाइन बिछाने हेतु जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण नहीं होने के कारण निर्माण कार्य रुका हुआ है। इस क्षेत्र के लोगों को पारिश्रमिक कार्य के लिए आवागमन का अच्छा माध्यम है, अभी वर्तमान में श्रमिकों को अत्यधिक खर्च करके कार्य करने धमतरी आना पड़ता है, एवं विभिन्न समस्याएं भी होती है। धमतरी कुरुद बड़ी रेल लाइन के लिए जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के लिए रेल विभाग से चर्चा करने एवं अतिशीघ्र जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य को गतिशील प्रदान करने के लिए प्रत्र लिखी।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने