धनतेरस के बाजार से व्यापारियों के चेहरे पर आई खुशी, ऑटोमोबाइल, ज्वेलरी, कपड़ा,बर्तन दुकान में रही जमकर भीड़

 

भूपेंद्र साहू

धमतरी।5 दिन के दीपोत्सव की शुरुआत धनतेरस से हो चुकी है। इस बार धनतेरस में विशेष संयोग रहा। लोग खरीदी का मुहूर्त देखकर दुकान पहुंचे और अपनी मनपसंद चीजों को घर लाए।


रविवार के पहले दीपावली का बाजार सुना सुना सा था। व्यापारी चिंतित थे कि इस बार कारोबार कैसा होगा। लेकिन रविवार के बाद भीड़ धीरे-धीरे बढ़ने लगी और मंगलवार को धनतेरस के दिन बाजार गुलजार हो गया। विशेषकर ऑटोमोबाइल, सराफा,इलेक्ट्रॉनिक ,मोबाइल, कपड़ा दुकानों में जमकर भीड़ दिखाई दी। पटाखा बाजार में भी अच्छी भीड़ रही।धनतेरस के दिन लोग विशेषकर ज्वेलरी, वाहन और इलेक्ट्रॉनिक सामान ज्यादा पसंद करते हैं। साहू ज्वेलर्स की संचालक लता अवनेंद्र साहू और किरण ज्वेलर्स के संचालक ललित बरड़िया ने बताया कि रविवार से कारोबार बढ़ा है। धनतेरस में ग्राहक अच्छी रही।

बुधवार और गुरुवार को भी अच्छा कारोबार रहने की उम्मीद है। 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ सरकार ने राजीव गांधी न्याय योजना के तहत बोनस की भी राशि डाल दी जिससे किसानों को बड़ी राहत मिली और उनके खर्च के लिए पैसे आ गए। शाम होते-होते मौसम में थोड़ा परिवर्तन जरूर हुआ ।कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने