पुल निर्माण से मुख्य मार्ग में जोड़ना, सुखद एहसास : रंजना साहू

विधायक रंजना साहू के करकमलों से हुआ लाखों के पुल निर्माण कार्य का भूमिपूजन


धमतरी।ग्राम पंचायत मोंगरागहन के आश्रित गांव झूमरपारा को मुख्य मार्ग से जोड़ना अब आसान होगा जो लंबे अरसों से वहां के ग्रामीण अंचल में निवास करने वाले एवं साथ ही साथ बच्चो को पढ़ाई के लिए बहुत मुश्किल हालात का सामना करना पड़ता था।विधायक के करकमलों से भूमिपूजन किया गया जिससे समस्या दूर होने जा रही। ग्रामीणों के सहयोग में  विधायक द्वारा डुबान क्षेत्रो में जैसे सीसी रोड,सड़क निर्माण एवं पानी टंकी निर्माण ऐसे विभिन्न कार्यों की स्वीकृति दी जा रही, जिससे सभी समस्या का समाधान हो सके।आने वाले समय में कठिनायों का सामना ना करना पड़े। प्रत्येक घर को स्वस्छ नल जल उपलब्ध कराने के सपने को साकार करने के लिए, जल जीवन मिशन के तहत सभी घरों में यह सुविधा हर घर पहुंचाने का जिम्मा लिया, जिससे सभी ग्रामीण वासियों ने गौरवान्वित होकर विधायक का साधुवाद आभार व्यक्त किया। 


इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, जनपद सदस्य शैलेश मंडावी, मंडल उपाध्यक्ष अहमद अली, मंडल महामंत्री चंद्रहास जैन, रुद्री सरपंच अनिता यादव, मोंगरागहन सरपंच रमेश्वरी कोर्राम, फलेश साहू, नीलू रजक, लोकनाथ कोर्राम, रूपेश कोर्राम, राजकुमार ठाकुर, विनायक ध्रुव प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने