T20 Cricket: सीएबी बिलासपुर को 8 विकेट से हराकर छत्तीसगढ़ बॉयज रायपुर बना विजेता

 


भूपेंद्र साहू

धमतरी।शासकीय पी.जी.कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए स्व. सतीशचंद्र त्रिपाठी स्मति टी20 ड्यूूज बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को  छत्तीसगढ बॉयज रायपुर एवं सीएबी बिलासपुर के बीच फायनल खेला गया। जिसमें रायपुर ने बिलासपुर को 8 विकेट से हरा दिया। मुख्य अतिथि डॉ सी आर प्रसन्ना ने  पुरस्कार वितरण किया।

13 नवंबर से 24 नवंबर तक T20 दिवस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन पीजी कॉलेज स्टेडियम में किया गया था। फाइनल मैच रायपुर और बिलासपुर के बीच खेला गया।

टॉस जीतकर छत्तीसगढ़ बॉयज ने फिल्डिंग का निर्णय लिया। निर्धारित ओवर में  बिलासपुर ने 8 विकेट खोकर 141 रन बनाए। रायपुर को जीत के लिए 142 रन बनाना था जिसे उसने सिर्फ 2 विकेट खोकर 15.4 ओवर में ही बना लिए। लितेश ध्रुव ताबड़तोड़ 29 बॉल में 76 रन बनाकर नॉट आउट रहे।इस तरह से बिलासपुर को 8 विकेट से हराकर रायपुर विजेता बना।फाइनल में रणजी खिलाड़ी अभिषेक सिंह, अभ्युदय कांत,शुभम सिंह ,अनुज तिवारी, शाबान खान,मयंक वधार, पवन महंत, प्रभास शुक्ला खिलाड़ी शामिल हुए।

 फायनल मैच के समापन पर  पुरूस्कार वितरण विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग डॉ सीआर प्रसन्ना रहे। उन्होंने विजेता छत्तीसगढ़ बॉयज रायपुर और उपविजेता बिलासपुर को ट्राफी प्रदान की।

अपने उद्बोधन में डॉ प्रसन्ना ने कहा कि 4 साल पहले वह सतीश त्रिपाठी के साथ इस स्टेडियम का अवलोकन करने आए थे आज यकीन नहीं हो रहा है कि इतना अच्छा यही स्टेडियम बन गया है। संघ का प्रयास सफल रहा है आगे भी अच्छा विकास तो यही कामना है। आगे राज्यस्तरीय रणजी ट्राफी बीसीसीआई के दायरे में हो ऐसा प्रयास होगा। उन्होंने इस दौरान  सतीश त्रिपाठी  को याद किया। पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ चंद्रशेखर चौबे ने कहा कि 14 साल की मेहनत का नतीजा है कि आज यह ग्राउंड राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए तैयार हो चुका है। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में डॉ प्रसन्ना ने तीन महत्वपूर्ण कार्य किए थे जिसमें एक स्टेडियम भी था। आयोजक दीपक लखोटिया ने  कहा कि स्व सतीश त्रिपाठी का सपना साकार हो गया इस मैदान पर एक सफल आयोजन हुआ। उन्होंने कहा कि डॉ प्रसन्ना हमेशा सहयोग रहा है। इस दौरान जिला क्रिकेट संघ के सचिव अजय बाबर ने भी अपनी बातें रखी। आभार राजू लुंकड़ और कार्यक्रम का संचालन राजू पंजवानी ने किया। 

पहले सेमीफाइनल के मैन ऑफ दी मैच अमित यादव, दूसरे सेमीफाइनल के मोहम्मद इरफान बिलासपुर रहे ।बेस्ट बैट्समैन अनुज तिवारी, बेस्ट बॉलर अनूप यादव, मैन ऑफ द मैच फाइनल अनुज तिवारी और मैन ऑफ द सीरीज अनूप यादव रहे। विजेता रायपुर को 50,000 रुपए नगद और ट्राफी,  उपविजेता बिलासपुर को ₹30000 नगद और ट्राफी दी गई।

 मैच में अम्पायर साबिर अली एवं जितेंद्र साहू रहे। इस दौरान धमतरी जिला क्रिकेट संघ के सहसचिव सकुश गुप्ता,एआर थिटे,अमर चंद जैन,जानकी प्रसाद शर्मा,सतराम वाशानी, भरत साहू, जयन्त बाबर,यादवेंद्र यदु, यशवंत चंद्राकर, दानिश चंद्राकर, त्रिलोक बाल्मिकी , राजेश रायचुरा, जयंत किरी, राकेश दीवान, डॉ सुमित गुप्ता,विक्रांत शर्मा , विनोद राजपूत, देवाशीष हाजरा, अखिलेश खंडेलवाल, रजत खंडेलवाल, अमर सिंह साहू, भरत साहू सहित बडी संख्या में खेलजगत से जुडे खिलाडी तथा प्रशसंक उपस्थित थे ।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने