जिले के एक शिक्षक और दो शिक्षिकाएं हुए सम्मानित


कार्यशाला में प्रदेश की भर के 258 शिक्षक हुए शामिल

 मथुरा l  प्रयागराज में दो दिवसीय मिशन शिक्षण संवाद के तत्वाधान में राज्य स्तरीय गुणवत्ता संवर्धन कार्यशाला आयोजित की गई कार्यशाला में प्रदेश भर के 258 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया 

दो दिवसीय राज्य स्तरीय गुणवत्ता संवर्धन कार्यशाला में जिले के एक शिक्षक और दो शिक्षिकाएं ने प्रतिभाग किया स्कूल स्तर पर शिक्षा में सुधार के लिए शिक्षकों की ओर से किए जा रहे प्रयासों को सराहा गया  को शिक्षकों प्रयागराज की सांसद, माध्यमिक शिक्षा सचिव, के साथ अन्य अधिकारियों ने सम्मानित किया 

  कार्यशाला में शिक्षकों ने कक्षा शिक्षण के दौरान बच्चों के बीच किए जा रहे अनुभवों को साझा किया बच्चों में शिक्षा का सर्वोत्तम कैसे किया जाए इस पर परिचर्चा की कार्यक्रम में शामिल   रहे शिक्षक अरुण कुमार निरंकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर मांट मथुरा ने विद्यालय में किए गए कार्य ब्लॉक स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक छात्र छात्राओं के प्रतिभाग इंस्पायर अवार्ड एवं खेलकूद प्रतियोगिता मैं प्रतिभाग करने के संदर्भ में प्रस्तुतीकरण दिया साथ में विद्यालय में किए जा रहे कार्य ,स्मार्ट क्लास का आयोजन बच्चों को गतिविधि पूर्ण शिक्षण एवं मिशन शिक्षण संबाद द्वारा जनपद स्तर पर की जा रहे कार्यों की संबंधी जानकारी पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया

         श्रीमती नैमिष   शर्मा  उच्च प्राथमिक विद्यालय तेहरा मथुरा एवं डॉ अनीता मुद्गल कन्या पाठशाला श्रद्धानंद नगर क्षेत्र मथुरा के द्वारा शैक्षिक कार्यों की प्रदर्शनी लगाई गई जिसको माननीय सांसद महोदय श्रीमती केसरी देवी पटेल जी विधायक श्री हर्षवर्धन बाजपेई जी माध्यमिक शिक्षा सचिव के श्री दिव्य कांत  शुक्ल जी स्कंद शुक्ला एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा देखा और सराहा गया

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने