5 हजार निवेशक 26 करोड़ की ठगी: चिटफंड कम्पनी महानदी एडवायजरी कम्पनी का फरार डायरेक्टर मयंक गिरफ्तार

 


पूर्व में 3 आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार


 धमतरी। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चिटफंड के लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए फरार आरोपियों की पतासाजी हेतु प्रयास किया गया। जिसमें महानदी एडवायजरी चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर मुख्य आरोपी मयंक सोनकर को गिरफ्तार करने में धमतरी पुलिस को सफलता मिली है।

ये है मामला

 थाना सिटी कोतवाली धमतरी क्षेत्रान्तर्गत स्थित कुशल काम्पलेक्स बठेना अस्पताल धमतरी के सामने वर्ष 2010 से 2016 तक महानदी एडवायजरी कम्पनी का ब्रांच ऑफिस खोलकर आम लोगों से लोक लुभावना वादा कर कम समय में अधिक पैसा रिटर्न करने का प्रलोभन देकर निवेशकों से उनकी मेहनत की कमाई को निवेश कराकर महानदी कम्पनी के डायरेक्टर मयंक सोनकर, कुलेश्वर सोनकर एवं यशवंत सोनकर तथा हेमंत देवांगन व चित्रसेन साहू के द्वारा निवेश की गई राशि को दुर्भावना व कपट पूर्वक अपने स्वयं के हितों में उपयोग कर धोखाघड़ी किया गया। प्रार्थी मोरध्वज कुम्भकार निवासी सेमरा थाना भखारा की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

      प्रकरण की कायमी के उपरांत से ही सभी आरोपी गिरफ्तारी से बचने का प्रयास करते हुए फरार होकर लगातार अपना पता ठिकाना बदलते हुए लुक-छिप रहे थे।पूर्व में भी टीम तैयार कर बंगलोर एवं हैदराबाद रवाना किया गया, किन्तु आरोपी अपराध कायमी दिनांक से फरार होकर लगातार अपना पता ठिकाना व मोबाईल नम्बर बदल-बदलकर लुक छिप रहे थे।

धमतरी पुलिस टीम द्वारा तेलंगाना राज्य के सिकन्दराबाद क्षेत्र में अथक प्रयास व सुनियोजित ढंग से कोरियर कर्मचारी बनकर आरोपी डायरेक्टर यशवंत सोनकर पिता जीवन लाल सोनकर निवासी ग्राम कोलियारी,कंपनी का कैशियर चित्रसेन साहू पिता विजय साहू  तथा कंपनी का ब्रांच मैनेजर हेमंत देवांगन पिता राधेश्याम देवांगन को जिला गरियाबंद के छूरा से गिरफ्तार करने में सफलता मिली थी।

यहां दी गई दबिश

      पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के दिशा-निर्देश व एएसपी निवेदिता पॉल व उप पुलिस अधीक्षक  अरूण जोशी के मार्गदर्शन में चिटफंड मामले में फरार आरोपियों की लगातार पतासाजी की गई तथा विश्वसनीय मुखबीर भी लगाया गया। इसी दौरान विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिली की महानदी एडवायजरी कंपनी का मुख्य डायरेक्टर मयंक सोनकर अपने मौर्या गैस एजेंसी जो उसके स्वयं के नाम पर मोवा रायपुर में संचालित है, उसे अपनी पत्नि के नाम पर ट्रांसफर करने शहीद वीर नारायण परिसर घड़ी चौक रायपुर स्थित भारत पेट्रोलियम के कार्यालय में आने की संभावना है। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षकबद्वारा तत्काल सायबर सेल व सिटी कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम को फरार आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने रवाना किया गया।


5 हजार निवेशकों से 6526 करोड़ की ठगी

      उक्त संयुक्त टीम के द्वारा शहीद वीर नारायण परिसर घड़ी चौक रायपुर स्थित भारत पेट्रोलियम के कार्यालय परिसर की चौकस घेराबंदी कर सतत निगरानी रखते हुए फरार आरोपी मयंक सोनकर को पकड़कर हिरासत में लेकर धमतरी लाया गया। आरोपी मयंक सोनकर पिता राम दुलारे सोनकर, उम्र 35 वर्ष रोहिणीपुरम गोल चौक महामाया अस्पताल के बाजू रायपुर  ने पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा महानदी एडवायजरी कम्पनी संचालित कर करीब 5 हजार निवेशकों को लोक लुभावनी स्कीम बताकर षडयंत्र पूर्वक निवेशकों से लगभग 26 करोड़ रूपये प्राप्त कर उनके साथ धोखाघड़ी व छल कपट कर निवेशकों के द्वारा निवेश की गई राशि को दुर्भावना पूर्वक अपने स्वयं के हितों में उपयोग किये है। विवेचना कम में आरोपी मयंक सोनकर के कब्जे से 1मोबाईल, 3 एटीएम कार्ड व पैनकार्ड जप्त कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया

 फरार आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली भुनेश्वर नाग, निरीक्षक भावेश गौतम सायबर सेल, सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र सोरी थाना सिटी कोतवाली, प्रधान आरक्षक अनिल यदु, आरक्षक हेमंत सूर्यवंशी, दीपक साहू आनन्द कटकवार शामिल रहे।





0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने