बागोडार पहुंची विधायक रंजना साहू को देख भावविभोर हुए ग्रामीण

  


जनसमस्याओं व मूलभूत सुविधाओं को जनमानस के बीच पहुंचकर विस्तृत चर्चा करने की कार्यशैली से विधायक से जनता है खुश


 धमतरी। विधायक रंजना डीपेन्द्र साहू के अपने क्षेत्र के विकास व आपसी मेल मिलाप करने, लोगों के बीच तीज त्यौहार व अन्य कार्यक्रमो के बीच रहने की सक्रियता की पूरा क्षेत्र सराहना कर रही है।  ग्राम बागोडार की माताएं, बहने व समस्त ग्रामीण अपने गांव में विधायक को मेल मिलाप करने के लिए पहुंचते देख गदगद हो गए और उनके साथ हो लिए, जो एक मेल मिलाप के कार्यक्रम की तस्वीर बना दी। ग्रामीण साथियो ने अपनी  दुख-सुख की चर्चा करते हुए परेशानियों से अवगत कराया, साथ ही कुछ मांगे भी विधायक के समक्ष रखी।


 इस हर्ष भरे खुशनुमा समय में विधायक ने गांव की समस्त जानकारियां लेकर जनसुविधाओं के सम्बंध में चर्चा की एवं  कुछ-कुछ परेशानियों के त्वरित निराकरण करने के लिए दुरसंचार केमाध्यम से अधिकारियों से चर्चा की। विधायक की तत्परता और व्यवहार को देख ग्रामीण ने अपने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि कई सालों बाद कोई जनप्रतिनिधि हमारी सुध लेने हमारे गांव तक आये है, हृदय से ग्रामीणों ने आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।


    बागोडार के कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, भारतीय जनता पार्टी स्वच्छता अभियान प्रमुख शिवदत्त उपाध्याय, रुद्री सरपंच अनीता यादव साथ में  ग्राम के टिकेश यादव, छबिराम, होमन, चेतन साहू, राजेन्द्र, तिलक राम, इतवारी यादव, लखन नेताम, विशेष कुमार, टीकाराम, तुलसी कुमार, दिक्षित ध्रुव, जोहत राम, रोहित यादव, राजू मंडावी, राजाराम मरकाम, निरंजन कुमार, चन्द्र देव, चंद्राहास मंडावी सहित गांववासी  उपस्थित रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने