शौर्य और पराक्रम की मिशाल थे बिपिन रावत : रंजना साहू



नगर पंचायत आमदी में चीफ आफ डिफेंस स्टाफ के प्रमुख बिपिन रावत सहित सभी वीरों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये 


 धमतरी।धमतरी नगर पंचायत आमदी में भाजपा एवं नगरवासियो द्वारा सर्व सेना प्रमुख बिपिन रावत सहित सभी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एकत्रित हुए, जिसमें क्षेत्र के विधायक रंजना साहू ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किये । विधायक रंजना साहू ने कहा कि शौर्य और पराक्रम का मिसाल थे जनरल बिपिन रावत,  जिन्होंने देश की सुरक्षा और मातृभूमि के लिए सदैव अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिए, उन्होंने हमारे देश में हुए आतंकी गतिविधियों का सामना  करने त्वरित निर्णय कर सर्जिकल स्ट्राइक सहित देश की सुरक्षा से संबंधित अनेक निर्णय लिए, जिसमें देश का नाम रौशन हुआ, एवं देश की आंतरिक सुरक्षा मजबूत हुई। बुधवार सुबह तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का विमान हादसे से देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 सेना के अधिकारी शहीद होना हम सबके लिए अपुर्णिय क्षती है, आज मैं शहादत को नमन कर करती हूँ,  पराक्रम और शौर्य की मिसाल थे, विपिन रावत उनका निधन से पूरा देश स्तब्ध है।

 नगर पंचायत आमदी में श्रद्धांजलि देने हेमन्त माला अध्यक्ष नगर पंचायत, तेजराम साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत आमदी, किसोर कुंभकार भाजपा नगर अध्यक्ष , सभापति,नीलकंठ साहू सांसद प्रतिनिधि, उमेश साहू विधायक प्रतिनिधि ,उमानंद सभापति,, पार्षद प्रेम साहू, लिखेश्वरी डोमार साहू, जितेंद्र कुमार पटेल भाजपा नगर महामंत्री, तरुण साहू जिला कार्यकारिणी सदस्य सहित समस्त पार्षद मौजूद थे।





0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने