वन विभाग ने पकड़ा 1204 नग अवैध अर्जुन लकड़ी



भूपेंद्र साहू

धमतरी।वन विभाग ने सेमरा बी  स्थित आरा मिल से अवैध रूप से रखे 1204 नग कौहा अर्जुन लकड़ी को जप्त किया है। आरा मिल को सील बंद कर मालिक के खिलाफ कास्ट चिराग अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

वन विभाग को सूचना मिली कि सेमरा बी कुरूद स्थित उत्तम सा मिल में अवैध अर्जुन लकड़ी रखा हुआ है। डीएफओ सतोविषा समाजदार के मार्गदर्शन में वन विभाग की टीम जब पहुंची तो निरीक्षण में 34 नग अवैध कौहा अर्जुन लट्ठा एवं एवं 1170 नग अर्जुन चिरान कुल 16.773 घन मीटर जप्त कर छत्तीसगढ़ कास्ट चिरान अधिनियम 1984 की धारा 6,7, 9,12 एवं 13 के तहत कार्रवाई की जा रही है। जब कास्ट को परिवहन कर उपभोक्ता डिपो कुरूद में रखा गया है।

 कार्रवाई के तहत आरा मिल को सील बंद कर वन अपराधिक प्रकरण की विवेचना लता सिंह ठाकुर सहायक परीक्षेत्र अधिकारी कुरुद द्वारा की जा रही है। इस कार्यवाही में उप वन मंडल अधिकारी धमतरी टीआर वर्मा, परिक्षेत्र अधिकारी महादेव कन्नौजे, सहायक परीक्षेत्र अधिकारी दक्षिण धमतरी जितेंद्र कुमार सोनी, उमेश कुमार सिंह सहायक परीक्षेत्र अधिकारी उत्तर धमतरी, भगतराम चेलक परिसर रक्षक एवं प्रियंका तिवारी वनरक्षक शामिल थे।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने