कलेक्टर के आदेश का पालन कराने 4 दल गठित,किया जाएगा निरीक्षण

 


धमतरी।कोविड 19 एवं नए वेरिएण्ट ओमीक्रॉन के संक्रमण की रफ्तार को ध्यान में रखते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अंतर्गत धारा 144 (1) एपिडेमिक एक्ट 1897 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कलेक्टर पी.एस.एल्मा द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है। उक्त आदेश के परिपालन में अनुविभागीय दण्डाधिकारी धमतरी द्वारा दल गठित किया गया है, जो कि नियमित रूप से भ्रमण करेंगे। 

दल क्रमांक-01 में डिप्टी कलेक्टर अर्पिता पाठक मो.नं. 81037-99568, राजस्व निरीक्षक मनीष ध्रुव 94255-12523, राजस्व उप निरीक्षक न.पा.नि. देवेश चंदेल 70008-69385 और पटवारी प्रवीण टिकरिहा मो.नंबर 91318-73877 को शामिल किया गया है।

दल क्रमांक 02 में तहसीलदार धमतरी  केतन कुमार भोयर 75873-32827, राजस्व निरीक्षक नरेन्द्र चंद्रवंशी 88396-24608, राजस्व निरीक्षक नपानि निखिल चन्द्राकर 99267-44196 और पटवारी प्रकाश कुरेटी 95756-14048 सम्मिलित है। 

दल क्रमांक 03 में नायब तहसीलदार कुणाल सरवईया 88891-33703, राजस्व निरीक्षक टीवन नागरची 76940-71981, राजस्व उप निरीक्षक नपानि हेमन्त नेताम 91313-99533 और पटवारी वेदप्रकाश साहू 98271-67428 शामिल है। 

दल क्रमांक 4 में नायब तहसीलदार आकांक्षा साहू 97530-20861, राजस्व निरीक्षक शिवचरण जुर्री 80852-91211, राजस्व निरीक्षक नपानि शेर खान 84350-54643 और पटवारी संतोष शांडिल्य 94242-38838 को शामिल किया गया है। 



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने