शुष्क दिवस पर अवैध शराब बेचने पर 3 लोगों के खिलाफ रूद्री पुलिस की कार्यवाही



धमतरी।शुष्क दिवस के दौरान थाना सिविल लाईन रूद्री पुलिस  द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने व अवैध शराब बिकी पर अकुश लगाने हेतु पेट्रोलिंग व निगरानी रखकर मुखबीर की सूचना पर ग्राम बोरिदखुर्द में अपने अपने घर के सामने अवैध रूप से शराब रखकर बिकी करते हुये 2 आरोपी को पकड़ा गया।

बोदिदखुर्द निवासी रामदयाल सिन्हा उर्फ रामु के पास से देशी 24 पौवा मंदिरा कुल 4.320 लीटर कीमती 2640 रूपये बिकी रकम 220 रूपये व  थानेश्वर मलागर पिता नारायण लाल उम्र 30 वर्ष के पास से देशी 25 पौवा मशाला मंदिरा 4.500 लीटर कीमती 2750 रूपये बिकी रकम 220 रूपये  बरामद करते हुये  दोनो आरोपियों से 49 पौवा मदिरा  जप्ती कर आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन रुद्री में रविवार को  छग आबकारी अधिनियम की धारा 34-(ए) के तहत कार्यवाही की गई।

 बोरिदखुर्द के ही शांतिपुर के पास अपने होटल पर संचालक रैन मसीह निवासी आमातालाब धमतरी द्वारा अवैध रूप से लोगों को बैठाकर शराब पिलाना पाये जाने से आरोपी रैन सिंह के विरुद्ध भी थाना सिविल लाईन रूद्री में रविवार को छग आबकारी अधिo की धारा 36-(सी) के तहत कार्यवाही की गई।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने