6 कलेक्टर सहित 16आईएएस अधिकारियों का बदला प्रभार



वतन जायसवाल

रायपुर। राज्य शासन ने 6 कलेक्टर समेत 16  आईएएस अधिकारीयों के पद में बदलाव किया है। इसमें कोरिया, बलौदाबाजर-भाटापारा,  गरियाबंद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, महासमुंद और नरायणपुर जिला शामिल है।

  सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह के हस्ताक्षर से जारी आदेश के अनुसार

 एस प्रकाश मिशन संचालक , जल - जीवन मिशन को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सचिव , परिवहन विभाग के पद पर,  टोपेश्वर वर्मा , भा.प्र.से. ( 2005 ) , सचिव , खाद्य , नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव परिवहन विभाग परिवहन आयुक्त एवं आयुक्त , खाद्य , नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण को केवल सचिव , परिवहन विभाग एवं परिवहन आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए मिशन संचालक , जल - जीवन मिशन का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया, महादेव कावरे भा.प्र.से. ( 2030 ) विशेष सचिव जल संसाधन विभाग को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त आयुक्त , दुर्ग संभाग , दुर्ग के पद पर , महादेव कावरे भा.प्र.से द्वारा आयुक्त दुर्ग सभाग , दुर्ग का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से  ए . कुलभूषण टोप्पो , भा.प्र.से. ( 2003 ) , आयुक्त रायपुर संभाग , रायपुर तथा अतिरिक्त प्रभार आयुक्त दुर्ग संभाग दुर्ग केवल आयुक्त , दुर्ग संभाग , दुर्ग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे । 



श्याम लाल घावडे भा.प्र.से. ( 20C8 ) कलेक्टर जिला कोरिया को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त आयुक्त , बस्तर संभाग , जगदलपुर के पद पर, सुनील कुमार जैन , भा.प्र.से. ( 2009 ) , कलेक्टर , जिला बलौदाबाजार - भाटापारा अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त विशेष सचिव , स्कूल शिक्षा विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए संचालक लोक शिक्षण का अतिरिक्त प्रभार,डोमन सिंह भा.प्र . ( 2009 ) कलेक्टर जिला महारामुद को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर , जिला बलौदाबाजार - भाटापारा , धर्मेश साहू भा.प्र.से. ( 2010 ) , कलेक्टर , जिला - नारायणपुर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त संचालक , भू - अभिलेख के पद पर पदस्थ करते हुए संचालक . शासकीय मुद्रण एवं लेखन सामग्री का अतिरिक्त प्रभार, नीलेशकुमार महादेव क्षीरसागर भा.प्र.से. ( 2011 रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर , जिला महासमुंद के पद पर पदस्थ पर, अभिजीत सिंह , भा.प्र.से. ( 2012 ) संचालक , भू - अभिलेख तथा अतिरिक्त प्रभार संयुक्त सचिव , गृह विभाग एवं संचालक , शासकीय मुद्रण एवं लेखन सामग्री को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त प्रबंध संचालक , स्मार्ट सिटी रायपुर के पद पर पदस्थ संयुक्त सचिव , गृह विभाग मुख्य कार्यपालन अधिकारी , रायपुर विकास प्राधिकरण , रायपुर का अतिरिक्त प्रभार,  अभिजीत सिंह , भा.प्र.से द्वारा प्रबंध संचालक , स्मार्ट सिटी रायपुर का पदभार ग्रहण करने के दिनांक से प्रबंध संचालक , स्मार्ट सिटी रायपुर के असंवर्गीय पद को राज्य शासन , भारतीय प्रशासनिक सेवा ( वेतन ) नियमावली , 2016 के नियम 12 के तहत प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित करता है । 


 नम्रता गांधी , भा.प्र.से. ( 2013 ) , कलेक्टर , जिला - गौरेला - पेण्ड्रा - मरवाही को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर जिला गरियाबंद, सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी , भा.प्र.से. ( 2014 ) . मुख्य कार्यपालन अधिकारी , जिला बस्तर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर जिला - गौरला - पेण्ड्रा मरवाही, कुलदीप शर्मा , भा.प्र.से ( 2014 ) . आयुक्त नगर पालिक निगम , कोरबा को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर , जिला कोरिया,ऋतुराज रघुवंशी , भा.प्र.से. ( 2014 ) . मुख्य कार्यपालन अधिकारी , रायपुर विकास प्राधिकरण , रायपुर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर जिला नारायणपुर, विजय दयाराम के भा.प्र.से. ( 2015 ) मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत , कबीरधाम तथा अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक , सहकारी , शक्कर कारखाना , कबीरधाम को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त आयुक्त , नगर पालिक निगम , अंबिकापुर,  श्रीमती रोक्तिमा यादव , भा.प्र.से. ( 2016 ) , उप सचिव सामान्य प्रशासन विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार उप सचिव वन विभाग को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी , जिला पंचायत , गरियाबंद,  रोहित व्यास , भा.प्र.से. ( 2017 ) . मुख्य कार्यपालन अधिकारी , जिला पंचायत मुंगेली को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी , जिला पंचायत बस्तर बनाया गया है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने