Breaking: 2 डॉक्टर सहित 24 घंटे में जिले में मिले 69 नए मरीज, संक्रमण दर 4% से ज्यादा

 

 भूपेंद्र साहू

धमतरी। जिले में कोरोना मरीजों की रफ्तार बढ़ने लगी है  गुरुवार को 24 घंटे में 2 डॉक्टर सहित 69 मरीजों की पहचान हुई है। जिसमें सबसे अधिक धमतरी शहर से 37 मरीज शामिल हैं।

 देश के विभिन्न भागों, छत्तीसगढ़ राज्य सहित धमतरी जिला में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है। गुरुवार को 65 नए मरीजों की पहचान हुई है जिसमें गुजरा ब्लॉक से 1, कुरूद से पांच, मगरलोड से दो, नगरी से 11 और धमतरी शहर से 36 शामिल है। बुधवार रात को कुरूद ब्लाक से तीन और धमतरी शहर से एक मरीज मिले थे। अब तक 27428 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें दो 26573 स्वस्थ हो चुके हैं।सक्रिय मरीजों की संख्या 287 तक पहुंच गई है।

 गुरुवार को मिले  मरीजों में अमलतास पुरम से 1, अंवरी से 3, इरीगेशन कॉलोनी रुद्री से 1, भैंसमुंडी से 1, बनियापारा से 1, बठेना वार्ड से 1, सरसोंपुरी से 1, बोरिदखुर्द से 2, ब्राह्मणपारा से 1, महालक्ष्मी ग्रीन से 1, छिपली नगरी से 1, डाकबंगला वार्ड से 1, डीसीएच कैंपस से 1, देवपुर नगरी से 1, डूंगरडुला से 1, दूधवारा से 1, जी जामगांव से 2, गोकुलपुर वार्ड से 1, गागरा से 1, गुजराती कॉलोनी से 1, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से 1, जालमपुर से 1, जुगदेही से 1, कुरूद कारगिल चौक से 2, लिलर नगरी से 1, भटगांव से 1, मकेश्वर वार्ड से 1, मराठापारा से 1, नगरी ब्लाक से 1, नगरी वार्ड क्रमांक 1,3,4 से 1-1 , नयापारा नगरी से 1, न्यायिक कॉलोनी से 1, पुराना बस स्टैंड से 4, पंचवटी कॉलोनी से 1, पुलिस लाइन न्यू कॉलोनी से 1, रिसाईपारा से 1, रामपुर वार्ड से 1, रत्नाबांधा रोड से 3,रुद्री रोड से 1, सदर बाजार से 2, सोरिद वार्ड से 3, सुभाष नगर से 1, पंचवटी कॉलोनी से 1, तेलीपारा सुंदरगंज वार्ड से 2, टिकरापारा वार्ड से 1, विमल टॉकीज रोड से 1, विवेकानंद नगर से 3 हैं।



छत्तीसगढ़ में 6015 मरीज पाया गया जिसमें सिर्फ अकेले रायपुर से 2020 शामिल है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने