बोर्ड परीक्षा में दिव्यांग विद्यार्थियों को परीक्षा में विशेष सुविधा दिये जाएंगे

 


 रायपुर।समग्र शिक्षा के अंर्तगत भारत शासन की महत्वाकांक्षी योजना समावेशी शिक्षा संचालित है, जिसमें दिव्यांग बच्चों को बाधारहित वातावरण तैयार कर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु प्रयास किया जाता है। सत्र 2021-22 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले दिव्यांग विद्यार्थियों को उनके आवश्यकताओं के आधार पर परीक्षा में समुचित व्यवस्था प्रदान करने हेतु छत्तीसगढ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर एवं समग्र शिक्षा के संयुक्त तत्वाधान में उन्मुखीकरण कार्यक्रम हेतु वर्चुअल बैठक हुई। बैठक में बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हितग्राही बच्चों की संख्या की जिलेवार समीक्षा की गयी एवं उन्हें परीक्षा में प्रदान की जाने वाली  प्रमुख सुविधाओं के संबंध में उन्मुखीकृत किया गया ।



 विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए बताया गया कि दृष्टि बाधित, मूक बधिर, सेरेब्रेल पाॅलिसी (मानसिक रूप से निःशक्त) विद्यार्थियों से 10वीं व 12वीं में आवेदन शुल्क को छोड़कर शेष संपूर्ण शुल्क पर रियायत दी जाती है। 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यंगता वाले विद्यार्थियों को आवष्यकता के अनुरूप लेखक, वाचक,प्रयोगशाला सहायक की सुविधा प्रदान की जाती है।ऐसे परीक्षार्थी जो हाथ की हड्डी टूट जाने के कारण अथवा हाथ की खराबी के कारण लिखने में सक्षम न हो उन्हे भी लेखक की सुविधा प्रदान की जाती है। यदि परीक्षा केन्द्र द्वारा स्क्राइब,रीडर प्रदान किया जाता है तो उसकी योग्यता परीक्षा के न्यूनतम योग्यता मानदंड से अधिक नही होती। यदि विद्यार्थियों को स्क्राइब,रीडर की अनुमति दी जाती है तो उसकी योग्यता उम्मीदवार की योग्यता से एक कक्षा नीचे होती है। दृष्टिबाधित एवं मानसिक रूप से दिव्यांग विद्यार्थियों को निर्धारित समय से 1ः30 घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाता है। दृष्टि बाधित, श्रवण बाधित एवं मानसिक विमंदित छात्र तीन भाषाओं की जगह पर दो भाषा का चयन कर सकते है। दृष्टि बाधित छात्र गणित एवं विज्ञान के स्थान पर संगीत एवं श्रवण बाधित छात्र चित्रकला का चयन कर सकते है। 


उल्लेखनीय है कि सत्र 2021-22 में सामान्य विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 10वीं  एवं कक्षा 12वीं  के  परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विषेष आवष्यकता वाले बच्चों को दी जाने वाली समस्त सुविधाओं से जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक जिला परियोजना अधिकारियों को छत्तीसगढ़ माध्यमिक मंडल रायपुर के सचिव  व्ही.के. गोयल ने अवगत कराया। हितग्राही बच्चों को अनिवार्यतः लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया।

समग्र शिक्षा के प्रबंध संचालक, नरेन्द्र दुग्गा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बोर्ड द्वारा निर्धारित सुविधाओं से कोई भी विशेष आवश्यकता वाले बच्चें वंचित न रहें, इस हेतु जिला स्तरीय अधिकारी संवेदनशीलता के साथ विशेष रूप से प्रयास करने कहा गया।  वर्चुअल बैठक में समग्र शिक्षा के प्रबंध संचालक नरेंद्र दुग्गा, संयुक्त संचालक समग्र शिक्षा संजीव श्रीवास्तव ,व्ही के गोयल सचिव छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर, उप सचिव जे.के. अग्रवाल, सहायक सचिव बी.के. राज, सहायक प्राध्यापक प्रदीप साहू,  सीमा गौरहा, सहायक संचालक  एवं  श्यामा तिवारी समग्र शिक्षा समावेशी शिक्षा एवं राज्य के समस्त जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक जिला परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने