रायपुर-रायगढ़ में नाइट कर्फ़्यू, स्कुल, आंगनबाड़ी बंद

वतन जायसवाल

रायपुर। कोरोना के बढ़ते मामले के बाद राज्य सरकार ने सख्ती की शुरुआत कर दी है। रायगढ़ और रायपुर में आज से नाईट कर्फ़्यू के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इन जिलों में स्कुल, आंगनबाड़ी, लाइब्रेरी पूर्णतः बंद रहेंगे। इसके अलावा अन्य जिलों को भी आदेश दिया गया है कि वे अपने हिसाब से नाईट कर्फ़्यू लगा सकते है।

 फ़िरहाल सरकार ने 2 वर्ग बनाएं है पहला जिसमें 4 प्रतिशत से अधिक पॉजिटव केस और दूसरा जहां 4 प्रतिशत से कम केस है। जिन जिलों में मामले 4 प्रतिशत से अधिक हैं वही पर नाईट कर्फ़्यू लगाई जायेगी। इसके तहत आज रायपुर, रायगढ़ में नाइट कर्फ़्यू लगा दिया गया है। जिससे अब वहां रात 10 से सुबह 6 बजे तक निकलना प्रतिबंधित हो गया है। 

 इसके अलावा इन जिलों में धार्मिक आयोजन, राजनैतिक जुलुस, रैली, खेलकूद आदि सामूहिक आयोजनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने