साहू समाज तेलीनसत्ती-भानपुरी परिक्षेत्र का शपथग्रहण समारोह सत्ती माता के प्रांगण में हुआ



अतिथियों ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को दी बधाई


 धमतरी।धमतरी तहसील साहू समाज द्वारा परिसीमन के बाद परिक्षेत्र साहू समाज संबलपुर परिक्षेत्र से पृथक होकर नए परिक्षेत्र बने तेलिनसत्ती-भानपुरी का शपथ ग्रहण समारोह साहू समाज की आराध्य माता सत्ती के प्रांगण में विभिन्न अतिथियों एवं ग्रामीणों के मौजूदगी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहू समाज जिला अध्यक्ष दयाराम साहू थे।अध्यक्षता तहसील साहू समाज अध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने की। विशिष्ट अतिथि प्रदेश साहू समाज संगठन सचिव डीपेंद्र साहू एवं जिला महासचिव संतराम साहू के आतिथ्य में संपन्न हुआ‌‌। अतिथियों के द्वारा सर्वप्रथम भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी एवं सत्ती माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित कर सभी सामाजिक बंधुओं के साथ आरती की। अतिथियों ने शपथग्रहण स्थल पर ध्वजारोहण किया गया।साहू समाज जिला अध्यक्ष एवं तहसील अध्यक्ष द्वारा सभी नियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। 

आतिथ्य उद्बोधन में जिला अध्यक्ष दयाराम साहू ने माता सत्ती के चरणों को नमन करते हुए सभी सामाजिक बंधुओं को एक संगठित होकर कार्य करने की बात कही, साथ ही शिक्षा स्वरोजगार को बढ़ावा देते हुए युवावर्गों को समाज की नीतियों से जोड़ने कहा। तहसील अध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने कहा कि समाज की रीति नीति को आगे बढ़ाते हुए समाज को नई ऊंचाई तक पहुंचा कर समाज के सभी नियमों का पालन करें एवं हमारी समाज की बेटियों को उच्च शिक्षा की ओर प्रोत्साहित करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए अपना सहयोग दें। डीपेंद्र  साहू ने विस्तार पूर्वक सत्ती माता की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए वर्णन किए एवं कहां की संपूर्ण साहू समाज पर सत्ती माता का आशीर्वाद बना रहे एवं सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को नवीन जिम्मेदारी की बधाई दी। जिला महासचिव संतराम साहू ने सभी पदाधिकारियों को नियमों से साहू समाज के नियमों से अवगत कराया।


 तेलिनसत्ती-भानपुरी परिक्षेत्र में अध्यक्ष नंदकुमार साहू, उपाध्यक्ष नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष महिला खेमिन साहू, संरक्षक लालचंद साहू, प्रफुल्ल साहू, कोषाध्यक्ष उमाशंकर साहू, सचिव गोवर्धन साहू, सहसचिव डोमनलाल साहू, भारत साहू, अंकेक्षक माखन लाल साहू, संगठन मंत्री केशव साहू, परितोष साहू, माखन साहू, सलाहकार नारायण साहू, मोहन साहू, नरसिंह साहू, मोतीराम साहू, महिला प्रकोष्ठ श्यामा साहू, भानुमति साहू, अमरिका साहू, युवा प्रकोष्ठ गैंदलाल साहू, खिम्मन साहू, जीवराज साहू, व्यापारी प्रकोष्ठ मानिकराम साहू, लखनलाल साहू, कर्मचारी प्रकोष्ठ लक्ष्मण साहू, प्रकाश साहू, शिक्षा प्रकोष्ठ भोजराज साहू, टेकराम साहू, स्वास्थ्य प्रकोष्ठ फलेंद्र साहू, न्याय प्रकोष्ठ दानी राम साहू, विधि प्रकोष्ठ सुरेश साहू, ने शपथ लेकर पदग्रहण किये। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष गुंजा साहू, जिला साहू समाज युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष हिरेंद्र साहू, वीरेंद्र साहू, अक्षय कुमार साहू नंदनी देवेंद्र सिन्हा, तरुण साहू पुरुषोत्तम साहू, जानकी साहू, खम्हन लाल साहू, कृष्णाराम साहू, राजूराम साहू सहित समाजिक बंधु जन उपस्थित रहे। उक्त जानकारी परिक्षेत्र मिडिया प्रभारी सतीश कुमार साहू ने दी।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने