किरण पब्लिक स्कूल कुरुद में छात्र-छात्राओं को लगाया गया कोविड 19 का दूसरा टीका,बच्चों में दिखा उत्साह

 

कुरुद।किरण पब्लिक स्कूल कुरुद में शासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 से 18 साल के बच्चों को कोवैक्सिन का दूसरा डोज लगाया गया।शुक्रवार को नर्सिंग स्टाफ दीपिका सेन,अश्विनी साहू ,आपरेटर कुंती पांडेय के सहयोग तथा विद्यालय प्रबंधन व शिक्षकों की सहभागिता से कोविड 19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए विद्यालय में टीकाकरण कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ।विदित है कि पिछले महीने विद्यालय के बच्चों को कोवैक्सिन का पहला डोज लगाया गया था,जिसके 28 दिन पूरे होने के पश्चात आज दूसरा डोज लगाया गया।वैक्सिनेशन के प्रति बच्चों में अच्छा खासा उत्साह नजर आया। कोविड 19 से बचाव के लिए टीकाकरण काफी जरूरी है।

शासन के दिशानिर्देश का पालन करते हुए संस्था में सुचारू रूप से इसके लिए बच्चों और शिक्षकों ने पूर्ण सहभागिता प्रदान की।शिक्षकों ने बच्चों को कोरोना से बचाव के तमाम उपायों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। जिसमें नियमित रुप से मास्क लगाने,सेनेटाइजर का इस्तमाल करने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने के साथ-साथ साफ- सफाई पर ध्यान रखने की बातें कही गई। वैक्सिनेशन के पूर्व ही क़ई दिनों पहले से ही बच्चों को वैक्सिनेशन के लिए जागरूकता दिखाने के लिए विद्यालय परिवार द्वारा प्रेरित किया गया था।जिसके फलस्वरूप आज बच्चों ने वैक्सिनेशन में बढ़-चढ़कर जागरूकता दिखाई।                                                   इस अवसर पर प्राचार्या अंकिता सिंह, आर.के.खरे, मुकेश कश्यप, कमल साहू, जमुना देवांगन,शीलनिधि साहू,वेदप्रकाश कंवर,नमन शुक्ला,भाग्यश्री सोनवानी,डिलेश्वरी साहू,अरसी रिजवी,रवीना ध्रुव,तीरथ दीवान,भगवान दास जोशी,ऋतु निर्मलकर सहित समस्त छात्र-छात्राएं व शिक्षक स्टाफ उपस्थित थे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने