राजिम माघी पुन्नी मेला के दौरान मगरलोड सहित 6 शराब दुकान बंद रहेगी

 



वतन जायसवाल

रायपुर। राजिम माघी पुन्नी मेला की वजह से राज्य सरकार ने मेला स्थल के आसपास के सभी देशी-विदेशी मदिरा दुकानों को 14 दिन तक बंद करने का आदेश जारी किया है।

 बता दें कि गत वर्ष मेला के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की थी कि आगामी वर्ष के मेला के अवसर पर राजिम मेला के आसपास की मदिरा दुकानें मेला दिवस तक बंद रखी जाएगी। इस वर्ष  16 फरवरी से माघी पुन्नी मेला का आयोजन होना है। जो 1 मार्च महाशिवरात्रि तक होगी। 

 राज्य वाणिज्यकर (आबकारी विभाग) ने इसके लिये आज आदेश जारी कर दिया है। इसके अनुसार राजिम माघी पुन्नी मेला के दौरान देशी/विदेशी मदिरा दुकान राजिम (बाह्य) को मेला प्रारंभ तिथि 16 फरवरी से 1 मार्च तक  14 दिन राजिम मेला क्षेत्र के आसपास देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान राजिम (बाह्य) जिला गरियाबंद, देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान गोबरा नवापारा जिला रायपुर तथा देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान मगरलोड, जिला धमतरी की कुल 6 देशी एवं विदेशी मदिरा दुकाने बंद रखने आदेशित किया गया है। राजिम माघी पुन्नी मेला अवधि में उक्त मदिरा दुकाने बंद रहेगी। 

वाणिज्यकर विभाग ने गरियाबंद, धमतरी और रायपुर कलेक्टर को इस संबंध में जानकारी दे दी है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने