कुरूद में हुआ कैरियर गाइडेंस एवं कैरियर काउंसलिंग का आयोजन

 


मुकेश कश्यप

कुरुद।नेहरू युवा केंद्र संगठन धमतरी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विकासखंड स्तरीय कैरियर काउंसलिंग कैरियर गाइडेंस एवं कैरियर काउंसलिंग कुरूद नगर के राजा चक्रधर सिंह ऑडिटोरियम संजय नगर कुरूद में सम्पन्न हुआ। जिसमें विभिन्न युवा मंडल के सदस्य एवं शैक्षणिक संस्था से केसीपीएस स्कूल कुरूद, सरस्वती शिशु मंदिर कुरूद, सचदेवा कैरियर पॉइंट कुरूद, आईटीसिटी कंप्यूटर सेंटर कुरूद, आईटी अकैडमी कंप्यूटर सेंटर कुरूद, मुस्कान कंप्यूटर सेंटर कुरूद एवं विभिन्न प्रशासनिक क्षेत्र के लिए तैयारी कर रहे कोचिंग सेंटर से आए विद्यार्थियों ने कैरियर गाइडेंस एवं कैरियर काउंसलिंग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।


मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में जितेंद्र सोनी माइंड पावर ट्रेनर मोटिवेशनल स्पीकर मास्टर ट्रेनर नेहरू युवा केंद्र एवं एल.के. साहू भूतपूर्व सैनिक फ्रीडम अकैडमी संचालक,देवलाल यादव छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता-निर्देशक व अभिनेता मोटिवेशनल स्पीकर प्राचार्य केसीपीएस स्कूल कुरूद, आदित्य भारद्वाज नेहरू युवा केंद्र मास्टर ट्रेनर समाज कार्यकर्ता शौर्य युवा संगठन सचिव आदि द्वारा बच्चों को मोटिवेट एवं कैरियर गार्डन विषय में उचित मार्गदर्शन एवं छात्र-छात्राओं की जिज्ञासाओं समाधान किया गया।युवाओं को प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी व उसके सफलता का मूल मंत्र बताया गया ।

मौके पर मुख्य रूप से नेहरू युवा केंद्र संगठन जिला युवा अधिकारी नितिन कुमार शर्मा,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष  आशीष शर्मा ,महामंत्री कृष्ण कुमार साहू ,स्वाति शेरपा यूनिसेफ धमतरी , भूपेंद्र दास मानिकपुरी नेहरू युवा केंद्र धमतरी, दुर्गेश्वरी यूनिसेफ धमतरी, विनोद सचदेवा सचदेवा कैरियर पॉइंट संस्थापक,कुरूद ब्लाक राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पेमेन्द्र निर्मलकर, वेदप्रकाश सिन्हा, योगेश ध्रुव, राहुल जगत फलेश निर्मलकर, हर्ष,रिया, नंदा अंजू, नीलम, पल्लवी, अंजू, नोवेंद्र, चूड़ामणि, राज, नागेंद्र, विद्या, शुभम,पिंटू आदि उपस्थित थे।उपरोक्त कार्यक्रम में मां शीतला सेवा संस्था और वीर शिवाजी यूथ क्लब के सदस्यों सहित समस्त गणमान्य जनो का विशेष सहयोग रहा ।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने