मकई गार्डन के पास लगा चौपाटी, शहर की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई, महापौर ने किया शुभारंभ

 



भूपेंद्र साहू

धमतरी।शहर के बदहाल यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने अमर टाकिज के पीछे और मकई चौक के आसपास लगने वाले ठेले गुमटियों को मकई गार्डन परिसर में चौपाटी का रूप बनाकर नगर निगम द्वारा  शिफ्ट कर दिया गया है।जिसका सोमवार शाम को विधिवत शुभारंभ महापौर विजय देवांगन ने शहर के गणमान्य नागरिकों तथा अधिकारियों के उपस्थिति में किया।

चौपाटी के बनने से लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई है। इससे अब घड़ी चौक, अमर टॉकीज के पीछे, बालक चौक के आसपास यातायात का दबाव कम होगा।लोगों को एक ही स्थान पर अलग-अलग खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सकेगा। उद्घाटन अवसर पर मौजूद जनप्रतिनिधियों अधिकारियों ने चाट एवं अन्य का लुत्फ उठाया।



इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन,जिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद लोहाना,पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहन लालवानी,एसडीएम विभोर अग्रवाल,आयुक्त मनीष मिश्रा, डीएसपी यातायात मणिशंकर चन्द्रा,टीआई भुनेश्वर नाग,एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,चोवाराम वर्मा,ज्योति वाल्मिकी,नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा,पार्षद सोमेश मेश्राम,नीलू पवार,पूर्णिमा गजानंद रजक,सविता तोमन कवंर,राजेंद्र शर्मा,प्रकाश सिन्हा,विजय मोटवानी,बिशन निषाद,सरिता असाई,नीलू डागा,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ईश्वर देवांगन,आकाश गोलछा,जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष कृष्णा मरकाम,मदन मोहन खंडेलवाल,बलवंत राव पवार,सलीम तिगाला,हरमिंदर छाबड़ा,विशु देवांगन,सुल्ली गुप्ता,कार्यपालन अभियंता राजेश पदमवार, सहायक अभियंता विजय मेहरा, राजस्व अधिकारी निखिल चंद्राकर,देवेश चंदेल, हेमंत नेताम,स्वच्छता निरीक्षक योगेश निषाद, स्वच्छता मिशन मैनेजर शशांक मिश्रा,उप अभियंता कमलेश ठाकुर,मंगलू निर्मलकर,रामनारायण महेश्वरी, अधिकारी कर्मचारी  एवं जनप्रतिनिधि शहरवासी उपस्थित थे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने