नवनिर्वाचित कुरूद जनपद सदस्य टिकेश्वरी मारकंडे ने ली शपथ

 


मुकेश कश्यप

कुरूद।विगत महीने सम्पन्न हुए जनपद सदस्य उपचुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी टिकेश्वरी मारकंडे ने जीत हासिल की थी। जिनका शपथ ग्रहण कार्यक्रम जनपद पंचायत कुरूद में सम्पन्न हुआ।उन्होंने पूरी निष्ठा व संकल्प शक्ति के साथ पद का निर्वहन करने की शपथ ली।

       शपथ ग्रहण समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी ,राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त अजजा आयोग उपाध्यक्ष राजकुमारी दीवान ,जनपद पंचायत अध्यक्ष शारदा साहू,नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर ,जनपद उपाध्यक्ष जानसिंग यादव,जिला महामंत्री प्रमोद साहू, इंटक प्रदेश प्रवक्ता थानेश्वर तारक ,जिला महिला कांग्रेस प्रवक्ता ईश्वरी तारक  ,जनपद सभापति परमेश्वरी साहू , धरमपाल साहू,जनपद सदस्य पुरुषोत्तम साहू, खेलन साहू जनपद प्रतिनिधि ,जनपद प्रतिनिधि गिरिवर साहू ,डॉ लोकेश साहू जनपद सदस्य,पार्षद उत्तम साहू पार्षद ,चेमन यादव सरपंच प्रतिनिधि मौरीकला सहित गणमान्य व कांग्रेसी उपस्थित थे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने