गुरु बालकदास सभा भवन के अतिरिक्त कक्ष का महापौर ने किया भूमिपूजन

 

धमतरी।  सतनामी समाज कल्याण समिति जिला धमतरी की मांग पर  सांसद  छाया वर्मा की घोषणा एवं अनुसंशा पर नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया  द्वारा पाच लाख राशि  अतिरिक्त कमरा निर्माण के लिए प्रदान किया गया है । जिसके निर्माण  हेतु गुरु बालकदास भवन प्रांगण में भूमिपूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया गया । इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर विजय देवांगन नगर निगम धमतरी थे। अध्यक्षता कांति सोनवानी अध्यक्ष  जिला पंचायत धमतरी ने की। विशिष्ट अतिथि  सोमेश मेश्राम  पार्षद डाकबंगला वार्ड,चन्द्रभान मेश्राम  पूर्व पार्षद जोधपुर वार्ड,एमआईसी सदस्य राजेश ठाकर,अवैश हाशमी, जी पार्षद सूरज गहरवाल  शितलापारा वाड, पार्षद पूर्णिमा गजानंद रजक  एवं पवन कुमार बंजारे  जिलाध्यक्ष सतनामी समाज कल्याण समिति धमतरी , युवा अध्यक्ष कोमल सम्भाकर थे । अतिथियो का स्वागत पुष्पमाला पहना कर किया गया ।  


         भूमि पूजन कार्यक्रम में महापौर विजय देवांगन ने सम्बोधित करते हुए कहा  कि संगठित समाज विकाश करता है । सबका कर्तव्य है समाज के सर्वागीण विकास में योगदान दें ।  जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा सतनामी समाज कल्याण समिति अपने स्तर पर अच्छा कार्य कर रहा है जो सतनामी समाज के विकास में सहायक सिद्ध होगा । इस अवसर पर पार्षद सोमेश मेश्राम ने कहा कि समाज की एकरूपता ही प्रगतिशील समाज की निशानी है  समस्त अतिथियों के द्वारा  गुरु घासीदास बाबा के चित्र पर माल्यार्पण  कर सतनामी विधि विधान से भूमिपूजन सम्पन्न किया गया  । 

          इस कार्यक्रम में डॉ. सुरेंद्र कुर्रे,भूषण जांगड़े, रमेश कुमार लहरे, नन्दकुमार बंजारे, शंकरलाल गहरवार, विनोद ढिढोलकर ,शिव कोसरे, भूषण कोसरे , नोहर टंडन , बलदेव कोसरे , हेमलाल बांधे  , राधेश्याम चेलक , मनोज खरे , गंगाराम देशलहरा  , जगदीश रात्रे ,  गौकरन डहरिया , जगतारन दास टण्डन , एवम समाज के सभी वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन रमेश लहरे ने किया ।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने