भूपेंद्र साहू
धमतरी। 28 मार्च को कर्मा जयंती के अवसर पर स्थानीय परीक्षा होने की सूचना पर साहू समाज द्वारा शिक्षा विभाग को तत्काल परीक्षा रद्द कर अवकाश घोषित करने की मांग की है। नहीं करने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
जिला साहू संघ अध्यक्ष दयाराम साहू ने डीईओ को आवेदन देकर कहा कि 28 मार्च 2022 को छग शासन द्वारा माँ कर्मा जयन्ती के अवसर पर सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। परन्तु 28 मार्च को 9वीं एवं कक्षा 11 वीं की परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया गया है, जो किसी भी स्थिति में उचित नहीं हैं। 14 मार्च 2022 का कार्यालय से संशोधित आदेश जारी किया गया है, जो अस्पष्ट है। ऐसा आदेश जारी कर शासन के आदेश का उलंघन एवं साहू समाज का अपमान कर रहे हैं।
28 मार्च को कर्मा जयन्ती के अवसर पर होने वाली परीक्षा को निरस्त कर अवकाश घोषित करें,अन्यथा साहू समाज जिला-धमतरी आपके विरुद्ध धरना प्रदर्शन व नारेबाजी करेंगे। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन नहीं हो पाया।
एक टिप्पणी भेजें