ग्राम मुड़पार खार में दबिश देकर पुलिस ने 7 जुआरियों को धर दबोचा,नगदी 53000रु जब्त

  


  


 धमतरी। थाना रूद्री के अंतर्गत ग्राम मुड़पार के खार में जुआ खेलने की मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी रूद्री पुलिस द्वारा टीम सहित सूचना की तस्दीक के लिए रवाना हुए ।

सूचना के आधार पर ग्राम मुड़पार के खार  में घेराबंदी करते हुए दबिश देकर 7 जुआरियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़कर उनके कब्जे तथा फड़ से कुल ₹53,000 नगद, 52 पत्ती ताश एवं 8  मोबाईल बरामद किया गया। मौके पर पकड़े गए आरोपियान धमतरी जिले के आसपास के निवासी हैं जिनके विरुद्ध थाना रूद्री के धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है।

पकड़े गए जुआरियों में राजेन्द्र ढीमर पिता प्रकाश उम्र 37 वर्ष  अम्बेडकर वार्ड खपरी तालाब धमतरी,संतोष ढीमर पिता राजु ढीमर उम्र 34 वर्ष खपरी तालाब, घनश्याम देवांगन पिता दाउलाल उम्र 30 वर्ष भटगाव देवांगन पारा,सुरेश सिन्हा पिता मनराखन सिन्हा उम्र 32 वर्ष दुर्गा चौक भटगांव ,उमेश सिन्हा पिता गणेश राम सिन्हा उम्र 46 वर्ष शकरवारा, वामन सिन्हा पिता बंशीलाल सिन्हा उम्र 42 वर्ष हटकेशर धमतरी औरवभावेश मानिकपुरी पिता चम्पेश्वर उम्र 18 वर्ष  शकरवारा है।

पुलिस अधीक्षक  प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर एएसपी निवेदिता पॉल एवं डीएसपी जे.सी.पति के मार्गदर्शन में कार्यवाही में निरीक्षक विनय पम्मार थाना प्रभारी रुद्री के नेतृत्व में ,एएसआई. प्रदीप सिंह,प्रआर.उत्तम साहू,दिनेश तुरकाने,हरीश साहू, संतेर सोरी,आरक्षक कुलदीप सिंह,योगेश साहू,भागवत खांडेकर,अंशुल राव सहित पुलिस लाईन के 5आरक्षक शामिल रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने