धमतरी।विधायक रंजना साहू संत बाबा गुरदास राम साहिब के आमापारा स्थित दरबार पंहुचकर बाबा गुरदास राम साहिब के बरसी महोत्सव में शामिल होकर आशीर्वाद लिया।उक्त अवसर पर चेतन हिन्दूजा, विजय मोटवानी सूरज शर्मा , देवेश अग्रवाल , नीलू रजक,रिक्की गनवानी, दौलत वाधवानी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें