सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ ने धमतरी एवं बालोद में समाजजनों को दिखाई ‘द कश्मीर फाइल्स'



जहां सत्य है, साहस है उसके साथ पूरी जनता एवं देश का प्रधानसेवक भी खड़ा है: प्रीतेश गांधी 


धमतरी।विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' निरंतर देश के लोगों के बीच अपनी लोकप्रियता बनाए हुए है। कश्मीरी पंडितों के दर्द एवं इतिहास के अनछुए पहलुओं को उजागर करती यह फिल्म जन-जन तक पहुंच सके इसलिए देश के कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ में भी बुधवार को सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ एवं एन आर गुजराती एसोसिएशन  द्वारा धमतरी एवं बालोद शहर में समाज सदस्यों को 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म नि:शुल्‍क दिखाई गयी।


इस अवसर पर प्रीतेश गांधी प्रदेश अध्यक्ष सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ ने कहा कि इस फिल्म की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। विशेषकर इस फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री एवं उनकी टीम का मैं आभार व्यक्त हूं कि उन्होंने कश्मीरी हिन्दुओं के दर्द, सत्य एवं इतिहास को उजागर करने का साहसिक कार्य किया है। जिसके लिए स्वयं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका सम्मान किया है। जो अत्यंत सराहनीय है इससे देश के हर युवा को यह सिख मिलती है कि जहां सत्य है, साहस है और सामर्थ्य है उसके साथ देश की पूरी जनता के साथ देश का प्रधानसेवक भी खड़ा है। 

इस अवसर पर प्रकाश गांधी, प्रदीप मिरानी, हरी भाई कटारिया, महेन्द्र राजपुरिया, बिपिन भाई पटेल, लखुमाई मानुशाली, अरुण पटेल, हरी पटेल, चंद्रकांत त्रिवेदी, कीर्ती गांधी, मतहर गांधी, गजराज जैन, पप्पू गांधी, महेश भानुशाली, कांतिभाई मानेक, भरत संघवी, पीयूष राठौड़, तरुण अंबाती, रामू रोहरा, कवीन्द्र जैन, नंदन दोशी , अजित खंडेलवाल , नरेन्द्र जयेशवाल , विजय साहू, मुरारी यदु, अमन राव, केशव साहू, श्रीमती बिथिका विश्वास, पार्वती वाधवानी, रितिका, हितेश रायचूरा, योगेश गांधी,  मुकेश रायचूरा, राजेश रायचूरा, दिलीप सोनी, लालू गांधी, दिनेश अंबानी, राकेश लोहाणा, अरविंद गांधी , सुधीर गांधी , मुकेश गांधी, शेखर राजपुरिया, नारायण भाई, मफत भाई पटेल, योगेश रायचूरा, राजू पटेल, भरत गांधी, नरेन्द्र भाई, राजेश राठौड़ , शैलेन्द्र गांधी साथ ही समाज के वरिष्ठ जन व शहर के गणमान्य भी उपस्थित रहे एवं सभी ने मिलकर 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म देखी । 






0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने