संयुक्त संचालक रायपुर संभाग के. कुमार एवं सहायक संचालक डीएस ध्रुव ने कुरूद विकासखंड के विभिन्न स्कूलों तथा कार्यालय का औचक निरीक्षण

 

कुरूद।संयुक्त संचालक रायपुर संभाग  के कुमार एवं सहायक संचालक डीएस ध्रुव ने कुरूद विकासखंड के विभिन्न स्कूलों तथा विकासखण्ड स्रोत समन्वयक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। 

संचालकन ने विकासखंड के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय, सनराइज मॉडल स्कूल कुरूद, किरण पब्लिक स्कूल कुरूद में चल रहे हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा का औचक निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान संयुक्त संचालक के कुमार ने केंद्र अध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।विकासखंड कुरूद में शैक्षिक गुणवत्ता के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी संयुक्त संचालक द्वारा विकास खंड शिक्षा अधिकारी एफएम कोया एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक राजेश कुमार पांडेय द्वारा ली गई जिसमें बताया गया कि विकासखंड में शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार हेतु सौ दिवसीय गणितीय पठन कौशल खेल आधारित शिक्षा अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम आदि का विकासखण्ड में किर्यान्वयन करते हुए चलाया जा रहे हैं इसी कड़ी में कोविड-19 के दौरान हुए लर्निंग लास को कम करते हुए अधिगम स्तर प्राप्त करने हेतु शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एफ एम कोया तथा विकासखण्ड स्रोत समन्वयक राजेश पाण्डेय मौजूद रहे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने