मैत्रीपूर्ण वातावरण में होली पर्व मनाने जिला प्रशासन और पुलिस के आला अफसरों ने किया मार्चपास्ट





कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में निकला फ्लैग मार्च



 पुलिस लाइन रुद्री से शुरु होकर शहर के सभी थानों व चौक चौराहों में किया मार्चपास्ट

 

धमतरी।होली पर्व के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी पी.एस.एल्मा एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बुधवार शाम को शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों और प्रमुख चौक चौराहों में मार्च पास्ट किया गया। इस दौरान जिले के आला अधिकारी वाहनों में सवार होकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरते हुए नगरवासियों से शांतिपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की।


मार्च पास्ट में मुख्य रूप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  निवेदिता पॉल, अतिरिक्त कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी के नेतृत्व में शाम 4:00 बजे मार्च पास्ट का प्रदर्शन पुलिस लाईन से प्रारंभ कर पूरे शहर एवं सिटी कोतवाली थाना,अर्जुनी थाना, रूद्री थाना क्षेत्रांतर्गत किया गया।


उल्लेखनीय है कि आमजनों के बीच पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने एवं अपराधियों में पुलिस का भय हो इस उद्देश्य से लगातार शहर एवं सभी अनुभाग के थानों में पेट्रोलिंग कर फ्लैग मार्च आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज फ्लैग मार्च पुलिस लाईन से निकल कर लक्ष्मी निवास, अंबेडकर चौक, रत्नाबांधा चौक, कॉलेज मोड़ हटकेशर, रत्नाबांधा चौक, मकई चौक, सिहावा चौक, अर्जुनी मोड़ सिहावा चौक, अधारी नवागांव, नहरनाका चौक,  विन्ध्यवासिनी मंदिर,  रामबाग, चमेली चौक, घड़ी चौक होते हुए कलेक्टेट तिराहा, रुद्री चौक से पुलिस लाईन में समाप्त हुआ।

इस अवसर पर एसडीएम धमतरी  विभोर अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जीसी पति,   मणीशंकर चंद्रा, सारिका  वैद्य, रागिनी तिवारी, डिप्टी कलेक्टर अर्पिता पाठक सहित जिला पुलिस  बल के 200 जवान 40 वाहनों में सवार होकर फ्लैग मार्च किया।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने