लोभ क्रोध और ईर्ष्या का करे दहन : रंजना साहू

 


धमतरी। विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने क्षेत्रवासियों से होलिका दहन पर कहा कि होलिका दहन में गोबर से बने कंडे का उपयोग कर वातावरण स्वच्छ रखने में अपनी सहभागिता दे। साथ ही अपने हृदय से लोभ, क्रोध, ईर्ष्या अहंकार का दहन कर स्नेह और प्रेम का भाव भरा जीवन जिए, क्योंकि बुराई कितनी भी शक्तिशाली हो, समय आने पर सत्य के आगे उसे झुकना हीं पड़ता है। होलिका दहन बुराई एवं अधर्म के अंत का प्रतीक है और इस होलिका दहन में बुराइयों का परित्याग कर सत्कर्म के मार्ग पर चलते हुए भगवान श्री कृष्ण, प्रभु श्रीराम के बताए हुए मार्ग पर चलकर अपना जीवन व्यतीत करे, जिससे हमारा जीवन सुख समृद्धि से परिपूर्ण हो सके।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने