मुख्यमंत्री की सोच के अनुरूप आयोजन:विकास उपाध्याय

 


भटगांव के जबड़े से जीत छीन कर दिलीप नें विन्ध्वासिनी वार्ड को जीत दिलाई


धमतरी।मुख्यमंत्री ट्रॉफ़ी रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट के12वें दिन संसदीय सचिव एवं रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय  ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए राजधानी में होने वाले आयोजनों से तुलना करते हुए कहा कि इस आयोजन में ग्रामीण शहरी दोनों प्रतिभाएं  एक साथ खेलकर राजीव युवा मितान क्लब की सोच को सार्थक करने की दिशा में एक अच्छा कदम है।राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से प्रत्येक गाँव औऱ वार्डों में खेल एवं अन्य प्रतिभाओं के विकास के लिए एक लाख रुपये का फ़ंड पूरे देश मे आदर्श मिसाल है।


मैच में भटगांव ने निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 90 रन बनाए जवाब में  विंध्यवासिनी वार्ड में ने 9 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया।एक समय विंध्यवासिनी वार्ड के हाथ से मैच फिसल चुका था लेकिन धीरज सोनकर ने आठवें ओवर में 4 छक्का मारकर मैच विंध्यवासिनी के पक्ष में कर लिया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ट्रॉफ़ी टूर्नामेंट के प्रथम इनाम एक लाख के प्रायोजक गुप्ता हॉस्पिटल धमतरी के डॉ सुमित गुप्ता, प्रभा श्रीवास्तव,बाबू छोटे लाल श्रीवास्तव के पोते वितेश श्रीवास्तव, परपोतियाँ श्रेया, सिद्धि औऱ साक्षी श्रीवास्तव,डॉ संतोष सोनकर, मुक्तेश सिन्हा, सलज अग्रवाल, अमित जायसवाल, सत्येंद्र शर्मा, डॉ विवेक तिग्गा,मनीष मित्तल, योगेश रायचुरा उपस्थित थे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने