पूर्वजो के द्वारा बने श्रीराम जानकी मंदिर मड़ाईभाठा में रामजन्मोत्सव मनाने पहुंची विधायक

 


अंहकार से दुर रहकर जिंदगी को बनाए सफल:रंजना साहू 


धमतरी।श्रीराम जानकी मंदिर मड़ाईभाठा में रामजन्मोत्सव मनाया गया। जिसमें मुख्य रूप से  विधायक रंजना डिपेन्द्र साहू, अवनेन्द्र साहू, गणेश राव पवार(अध्यक्ष श्रीराम जानकी मंदिर मड़ाईभाठा), मुरारी यदु, जागेश्वरी साहू, नीलू रजक, अमन राव, प्रताप राव, अखिलेश पवार,  निलेश्वरी पवार, जितेन्द्र यदु, डोमन सेन व मंदिर समिति के सभी सदस्यो की उपस्थिति रही।  भगवान श्रीराम जानकी मंदिर मड़ाईभाठा में विगत 103 वर्षो से बने मंदिर में पूरे गांव में जोर शोर से रामजन्मोत्सव मनाया गया, जिसमें भगवान राम, सीता, लक्ष्मण की मूर्ति का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।  रांवा शक्तिकेन्द्र के अंतर्गत एक दिवसीय रामायण सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से रंजना डिपेन्द्र साहू विधायक ने कहा कि मानव जीवन में सदैव अंहकार ईर्ष्या द्वेश क्रोध जैसे विकारों से दूर रहकर अपने जीवन को सुखमय एवं निरोग्य बनाकर जीवनयापन करने की प्रेरणा रामचरितमानस कथा में हम सब को मिलती है, भगवान श्रीराम ने समस्त मानव समाज में पारस्परिक सहानुभूति प्रेमभावना उदारता सेवा व क्रियाशील रहने वाली प्रेरणा दिए। 


 श्रीराम जानकी मंदिर के अध्यक्ष गणेश राव पवार ने बताया कि श्री राम जानकी मंदिर जो आज बना है जो हमारे पूर्वज की देन है मंदिर स्थापित सन 1919 में हुआ और मंदिर के रखरखाव के पवार परिवार के ओर से 57 एकड़ जमीन दान में दिया गया आगे कहा इस मंदिर के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर संचालित किया जाता है जिनका सभी पालको , बच्चो , आचार्यो का विकास शिक्षा जगत में हो सके यह समिति की सोच है । इस अवसर पर शकुनतला पवार, राम बाई पवार, राधेश्याम पवार, अखिलेश पवार अध्यक्ष श्रीराम शिक्षण समिति मड़ाईभाठा, चमेली पवार,महेश राम यदु, सहदेव ठाकुर,जितेन्द्र यदु,डोमन लाल,गुहरी शर्मा, मुकेश साहू, गिरीश, कमलेश यदु, गणपत यदु, कृष्ण कुमार, ओमकार सिन्हा,पुना राम,अवधराम, जितेन्द्र साहू,तोरण लाल, खिलेश , अंगेश ,शारदा साहू, भगवती पवार, चन्द्रकला, देवश्री साहू रेणुका साहू,विमला चांद, गोदावरी, चमारिन, परमिला , रेवती, राधिका, परागा, संतोषी रमेश यदु, उमा, सतरूपा, डाहरू राम निषाद, मोहन साहू आदि मौजूद थे।


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने